छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ की बैठक हुवी संपन्न….दो सूत्रीय मांग जल्द पूर्ण नहीं होने पर होगा महा-आंदोलन – शेख कलीमुल्लाह….(देखें विडिओ)

IMG_20220523_122042.jpg

रायगढ़। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ की बैठक हुवी, जिसमे सरकार से 2 सूत्रीय मांग को जल्द पूर्ण करने हेतु अपील की गयी है। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने कहा की राज्य सरकार हमे केंद्र के समान 34% महंगाई भत्ता प्रदान करे साथ ही केंद्र के समान ही ऋण भाड़ा भत्ता संशोधित किया जाये। श्री कलीमुल्लाह ने आगे कहा की अगर उनकी मांगे जल्द नही मानी गईबतो सामूहिक अवकाश लिया जाएगा उसके उपरांत कर्मचारी हड़ताल हेतु बाध्य होंगे।
बैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से शेख कलीमुल्लाह, संजीव सेठी, आईसी मालाकार, दीपक पटेल, सीता राम सिदार छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ से धर्मेंद्र बैस शिक्षक संघ से अनिल यादव छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ से मनोज पांडे, डॉ माधुरी त्रिपाठी गोविंद प्रधान, छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ से अमरदीप यादव छत्तीसगढ़ पशु चिकित्सा सहायक क्षेत्र अधिकारी संघ से डीपी पटेल छत्तीसगढ़ वाहन चालक संघ से राम कुमार चौहान छत्तीसगढ़ कर्मचारी संघ से आशीष रंगारी, राजेंद्र चौरसिया प्रधान पाठक कल्याण संघ से भुनेश्वर पटेल छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन से सीपी डनसेना उपस्थित रहे।

Recent Posts