सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, डीए के बाद अब इन तीन भत्ते में हो सकती है बढ़ोत्तरी…

cashi-2.jpg

नई दिल्लीः देश के लाखों सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी हैं। महंगाई भत्ते के बाद अब तीन और भत्ते में बढ़ोत्तरी हो सकती है। अगर केंद्र सरकार द्वारा इस पर न‍िर्णय ल‍िया जाता है तो कर्मचार‍ियों की सैलरी में और इजाफा हो जाएगा।

इससे पहले केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए डीए को 31 प्रत‍िशत से बढ़ाकर 34 फीसदी कर द‍िया था। इसके बाद व‍ित्‍त मंत्रालय ने बढ़े हुए डीए का एर‍ियर जनवरी से देने का ऐलान क‍िया। हालांक‍ि कर्मचारी 18 महीने का एर‍ियर म‍िलने की उम्‍मीद कर रहे थे।

एचआरए में बढ़ोतरी संभव
जानकारों का कहना है क‍ि महंगाई भत्‍ता बढ़ने के बाद हाउस रेंट अलाउंस (HRA) में बढ़ोतरी का रास्‍ता साफ हो गया है। सरकार की तरफ से यद‍ि एचआरए बढ़ाने का फैसला क‍िया जाता है तो इसका फायदा 50 लाख केंद्रीय कर्मचार‍ियों को म‍िलेगा।

स‍िटी अलाउंस और टीए भी बढ़ेगा!
महंगाई भत्‍ता के साथ सरकार की तरफ से यद‍ि एचआरए बढ़ाया जाता है तो इसका असर स‍िटी अलाउंस (City Allowance) और ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) पर भी पड़ेगा। दरअसल डीए बढ़ने से इन दोनों भत्‍तों के बढ़ने की उम्‍मीद बढ़ गई है।
टीए और सीए में बढ़ोतरी
महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब कर्मचारियों के ट्रैवल अलाउंस (Travel Allowance) और सिटी अलाउंस (City Allowance) में भी बढ़ोतरी होगी। दरअसल डीए बढ़ोतरी के बाद टीए और सीए में बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो गया है।

Recent Posts