सारंगढ़/बरमकेला: गरीब के नाबालिक बच्चे अगर काम कर के 2 पैसा नही कमाएंगे तो कौन कमाएगा – सरपंच…. एक सरपंच जिसे संविधान/ कानून की नही परवाह ! रोजगार सहायकों के गैर मौजदगी मे मनरेगा कार्य चढ़ा भ्रस्टाचार की भेंट…! जनपद सीईओ ने माना सरपंच की गलती, होगी कार्यवाही या होता रहेगा गरीब नाबालिको का शोषण?

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। जिस उम्र में बच्चो के हाथों में किताबें और पेन होना चाहिए, उस उम्र में इन बच्चों के हाथों में फावड़ा, कुदाल और मिट्टी से भरे तसले देकर काम कराया जा रहा है। ऐसे में एक तरफ जहां देश के नौनिहालों को शिक्षित करने के लिए सरकार करोड़ों रुपये खर्च कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ यहां काम कराने के लिए नौनिहालों के भविष्य से खुले आम खिलवाड़ हो रहा है। बरमकेला विकास खंड के एक सरपंच/ सचिव द्वारा खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। सरकार द्वारा निर्धारित नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। यहां नाबालिग बच्चों से मनरेगा योजना के तहत होने वाले काम को कराया जा रहा है। ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार बरमकेला ब्लॉक के सरपंच/सचिव द्वारा जेसीबी और नाबालिकों से कार्य होने की सूचना पर हमारी मिडिया टीम को मिलि थी।

शिकायत पर मनरेगा कार्यों का जायजा लेने स्थल पर पहुंची तो ग्रामीणों की शिकायत सही पायी गयी जिसमे सरपंच के व्यक्ति ने आधा अधूरा कबूला की जेसीबी से कार्य हुवा था, और जब छोटे नौनिहालो को काम करते पाया तो उन्होंने कबूल किया की वो 10 वीं क्लास के छात्र हैँ, और उनकी उम्र 18 वर्ष से कम है और नाबालिक हैँ। और जानकारी लेने पर पता चला की यहाँ कार्य क्षेत्र पर ना तो मस्टर रोल भरा जाता है और ना ही सही नाप-जोक सरपंच/सचिव द्वारा किया जाता है। जब इसकी जानकारी बाहुबली सरपंच से लेना चाहा तो पहले खुद को घर मे होना बताया घर जाने मे पश्चात खुद को बाहर बताया और फोन पर जानकारी लेने पर गैरजिम्मेदाराना पूर्वक कहा गया की गरीब घर के हैँ, दो पैसा कमा रहे हैँ तो क्या दिक्क़त हो रही है। ऐसे निष्ठूर और बेरहम सरपंच जो अपने खुद के बच्चो को सब्जी का थैला भी बोज लगता तो लेकिन गरीब के बच्चो को ताउम्र मजदूर की नजर से देखता है सुनकर मिडिया की आँखों मे भी पानी आ गये, उक्त बेरहम सरपंच की शिकायत फोन के माध्यम से तत्काल टी ए और जनपद सीईओ से की गयी है।
अब देखना दिलचस्प होगा की जनपद सीईओ इस पर कोई कार्यवाही करते हैँ या सरपंच/सचिव के गलत कार्यों पर साथ देते हैँ।
(to be continue)
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025
- रायगढ़ पुलिस का सघन यातायात जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट दुपहिया चालकों पर कार्रवाई के साथ हेलमेट वितरण… - December 14, 2025
- 14 Decmber 2025: वृषभ वालों के करियर के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें अन्य का हाल.. - December 14, 2025

