हनुमान मंदिर डभराखुर्द में विशेष यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति आज

बिर्रा-दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर डभराखुर्द (बिर्रा) में हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के साथ विशेष यज्ञ हवन का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया है। जिसमें बजरंग दल के युवाओं द्वारा भब्य शोभायात्रा सुबह हनुमान मंदिर से ग्राम भ्रमण के लिए निकलेगी। गौरतलब है कि प्राचीनकाल से भूफोड हनुमान जी की बाल प्रतिमा आज विशाल रूप धारण कर लिया है जहां हर मंगलवार और शनिवार को दूर दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी करने पहुंचकर श्रीफल,रोठ,सिंदूर,जनेऊ और ध्वजा अर्पित करने पहुंचते हैं।हर साल दो तीन बार विशेष यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति का आयोजन समस्त ग्रामवासियों द्वारा की जाती है।इस बार भी ग्रामवासी अपना काम काज बंद कर हनुमान जन्मोत्सव का कार्यक्रम तय किया है। आचार्य पं जितेन्द्र तिवारी बिर्रा द्वारा यज्ञ-हवन-पूर्णाहुति कराया जाएगा।इस बार बजरंग दल के सदस्यों द्वारा शोभायात्रा निकाली जाएगी।अतः आप सभी श्रद्धालु/ सम्मानीय जनों से अनुरोध है इष्ट मित्रों के साथ पहुंच कर कार्यक्रम को सफल बनाएं!!!!!जय बजरंग दल डभराखुर्द यज्ञकर्ता आचार्य श्री जितेन्द्र तिवारी एवं समस्त ग्रामवासी डभराखुर्द।

- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

