CG-MH बॉर्डर पर दिखी ‘रहस्यमयी’ रोशनी, इस गांव में बिखरे पड़े हैं टुकड़े…

download-4-750x375.jpg

रायपुर: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्ड और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार देर शाम को आसमान में रहस्यमयी रोशनी दिखाई दी थी. यह रहस्यमयी रोशनी कुछ और नहीं, बल्कि सैटेलाइट थी. वैज्ञानिकों ने इसकी पुष्टि कर दी है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भी इस तरह की रोशनी देखने को मिली थी, जिसे लेकर लोग कई तरह के चर्चाएं कर रहे थे, लेकिन वैज्ञानिकों ने इसे सैटेलाइट का टुकड़ा बताया है.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में इसके कुछ हिस्से मिले हैं. इस घटना के बाद से लोगों के मन में इस रोशनी को लेकर कई सवाल चल रहे थे, क्योंकि जिस तरीके से जलते हुए टुकड़े गिरे वह किसी के लिए भी चौंकाने वाला था.

वहीं इस सैटेलाइन को लेकर अमेरिका के खगोल शास्त्री Jonathan McDowell ने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक चीनी रॉकेट चरण की पुन: प्रविष्टि है, चांग झेंग 3 बी सीरियल नंबर Y77 का तीसरा चरण जिसे फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था – इसके अगले एक-एक घंटे में फिर से प्रवेश करने की उम्मीद थी और ट्रैक एक अच्छा मैच है.
सैटेलाइट के कुछ टुकड़े महाराष्ट्र के सिंदेवाही तालुका स्थित लाडबोरी गांव में गिरे हैं. गांव में सैटेलाइट के कई टुकड़े मिले. जांच दल ने इन टुकड़ों की जांच की. प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि यह उल्कापिंड नहीं बल्कि सैटेलाइट के टुकड़े हैं. खगोलविदों की एक टीम टुकड़ों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है.

Recent Posts