अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत….

IMG-20220403-WA0002-780x470_copy_373x205.jpg

रायगढ़। जिले की सड़कों पर खूनी पहियों को खेल जारी है। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर रायगढ़ जिले के बरमकेला क्षेत्र से निकलकर सामने आ रही है। जहां ट्रेलर की चपेट में आने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना बरमकेला थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना बरमकेला जंगल के कोहनी नवान मोड पर घटित हुई है। जहां बाइक सवार तीन युवकों को किसी ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही है कि मृतकों को नाम (1) निलांबर बरिहा 27 वर्ष मल्दा (2) दिनबंधु बरिहा 30 वर्ष मल्दा, (3) चन्द्रसेन चौहान, सरायपाली बरमकेला बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सुचना दे दी है। बरमकेला पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।

Recent Posts