मेडिकल के छात्र ने हॉस्टल में लगाई फांसी, परिजनों ने सीनियर्स पर रैगिंग का लगाया आरोप…

इंदौरः इंदौर के खुड़ैल थाना क्षेत्र के इंडेक्स मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सीनियर छात्रों पर रैगिंग का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो सीनियरों के द्वारा की जा रही रैकिंग को लेकर शिकायत भी की थी। लेकिन मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
मिली जानकारी के मुताबिक उज्जैन जिले के रहने वाले चेतन पाटीदार इंडेक्स कॉलेज में एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रहा था। एडमिशन के बाद उनके सीनियर्स उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे। छात्र ने इसकी शिकायत अपने कॉलेज के डीन से की थी। वहीं मृतक छात्र के परिजन भी डीन से रैगिंग को लेकर शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई थी।
इधर सीनियर छात्रों की प्रताड़ना चेतन पर बढ़ती गई और उसने आज अपने ही कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

