अपने बच्चों के साथ सो रही महिला से अंधेरे में दुष्कर्म करने वाला पड़ोसी युवक गिरफ़्तार….

IMG_20210612_094444.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़:- दो बच्चो के साथ कमरे के अंदर सोई महिला से देर रात जबरन घर घुसकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को घरघोड़ा पुलिस ने 5 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दी थी।

पूरी घटना 6 जून की देर रात की है जब पीड़ित महिला के घर के सामने रहने वाला आरोपी गजानंद राठिया पिता तेजराम राठिया उम्र 27 वर्ष साकिन टेरम थाना घरघोडा रात्रि करीब 1.30 बजे कमरे अंदर घुंसकर पीडिता के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया था।

जिसके बाद पीड़िता ने 07 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर घरघोड़ा पुलिस ने अपराध धारा 457, 376 भादवि पंजीबद्ध कर आरोपी को महज 05 घंटे में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया। प्रकरण की विवेचना 04 दिवस पूर्ण कर आरोपी के विरूद्ध 11 जून को अभियोग पत्र पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमित सिंह ,सउनि चंदन सिंह नेताम, आरक्षक नरेन्द्र पैंकरा,विरेन्द्र भगत, नंदू पैंकरा,खगेश्वर नेताम, भानु चन्द्रा,153 सीमा लकडा का योगदान रहा।

Recent Posts