रायगढ़ : सिरफिरे बेटे ने मां की जमकर कि पिटाई , बाथरूम में साड़ी का फंदा लगाते हुए खुदकुशी कर ली,पढ़िए पूरा मामला…

रायगढ़। बचत के पैसे खर्च होने से एक सिरफिरे बेटे ने मां की जमकर पिटाई कर दी। ऐसे में हिंसक बने मजदूर को सबक सिखाने भाईयों ने पुलिस को फोन किया तो उसने बाथरूम में साड़ी का फंदा लगाते हुए खुदकुशी कर ली। यह वाकया शहर के जूटमिल चौकी क्षेत्र का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पंचायत गढ़उमरिया में रहने वाला रितेश साहू आत्मज केशव प्रसाद (19 वर्ष) मजदूरी करता था। युवक ने अपनी कमाई से कुछ पैसे बचाकर उसे अपनी मां के पास होली के पहले रखवाया था। सोमवार रात शराब पीकर रितेश घर पहुंचते ही अपनी मां से बचत के पैसे मांगने लगा। मां ने बताया कि पैसे खर्च हो गए हैं, इसलिए 1-2 रोज बाद वह कहीं से व्यवस्था कर देगी तो बेटा भड़क गया और गुस्से में उसकी धुनाई कर दी। वहीं, रितेश के भाईयों ने मां से झड़प करने पर उसे घर से खदेड़ा तो वह फिर मारपीट करने लगा। ऐसे में भाईयों ने आक्रामक तेवर अख्तियार करने वाले भाई को सबक सिखाने के लिए पुलिस को फोन किया तो रितेश का नशा फट गया।
फिर क्या, रितेश को लगा कि मां से हिंसक झड़प के जुर्म में पुलिस उसे पकड़कर लॉकअप में डाल देगी तो वह छिपने के लिए बाथरूम चला गया। रात 10 बजने के बाद भी जब वह बाहर नहीं निकला और परिजन जब उसे बुलाने बाथरूम गए तो पाया कि दरवाजा भीतर से बंद था। काफी कोशिशों के बाद जब बाथरूम का दरवाजा नहीं खुला और भाईयों ने खिड़की से बाथरूम के भीतर झांके तो वहां का नजारा देख एकबारगी उनकी रूह तक कांप उठी, क्योंकि साड़ी के फंदे पर रितेश की लाश जो झूल रही थी। फिर क्या, मौके की नजाकत को भांप साहू परिवार ने घटना की सूचना जूटमिल चौकी में की तो हरकत में आई पुलिस ने मंगलवार सुबह जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उनको सौंप दिया। साथ ही मर्ग कायम करते हुए घटना की छानबीन जारी है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

