बिर्रा थाना में तहसीलदार की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक संपन्न
बिर्रा___ होली पर्व शांति पूर्वक मनाने के लिए पुलिस थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया कार्यक्रम में तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चद्रा पुलिस थाना प्रभारी मो.तारिक हरीश एएसआई रामेश्वर सिंह मरावी जमीदार लालरेवतीरमण सिंह की उपस्थिति में हुआ तहसीलदार श्रीमती प्रियंका चद्रा ने कहा कि होली त्यौहार को शांति पूर्वक और शालीनता से मनाने के लिए सभी लोगों को अपील की है वही पुलिस थाना प्रभारी मो तारिक हरीश ने कहा कि होली मे किसी को अवशिष्ट पदार्थों के साथ, शालीनता से रंगोत्सव खेलने की अपील की है वही सभी जगह पुलिस थाना प्रभारी के निर्देशन में होली के रात पहले रात्रि को पुलिस गश्त करेगी। वही पुलिस हर तरफ हुड़दंगियों को रोकने के लिए हर तरफ से पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इस तरह से होली पर्व को शांति पूर्वक मनाने की अपील की है। इस मौके पर मणीलाल कश्यप, अमजद मेमन, सेमरिया सरपंच दुर्गा विश्वनाथ कश्यप, रीतेशरमणसिह, बिर्रा से नंदलाल चौहान सरपंच पति,करनौद रोकम यादव सरपंच,सोनादह रमेश पटेल सरपंच, सरपंच विजय भारद्वाज, निर्मल पटेल, गंगाराम पटेल , सहित प्रधान आरक्षक योगेश्वर बंजारे विनोद खुंटे दिनेश रात्रे, राजेश कौशिक के अलावा आसपास के सरपंच जनप्रतिनिधिय एवं ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
