शासन की योजना को खुलेआम ठेंगा दिखाता सरपंच… पढ़िए खास खबर

IMG-20210608-WA0141.jpg

लिंकेश खूंटेसारंगढ़..एक तरफ जहां छग सरकार पौधारोपण को अपने महत्वाकांक्षी योजना में शामिल कर प्रदेशवासियों को पौधे लगाने की अपील करते नजर आ रही है वहीं दूसरे तरफ ग्रामीण इलाकों के सरपंच इन योजनाओं की खुले आम धज्जीया उड़ाते हुये हरे भरे पौधों को बिना अनुमति , बिना प्रस्ताव के अपने स्वार्थहित में कटवा दिया। इतना ही नहीं ग्रामीणों के उच्च अधिकारियों से शिकायत किये जाने पर सरपंच यह कहते फिरते हैं कि जहा भी शिकायत करना है करके देख लो मेरे खिलाफ कोई कार्यवाही नही होने वाला ।गौरतलब है कि यह पूरा मामला सारंगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत अंडोला में देखने को मिला है। जहां के उपसरपंच परमेश्वर बरेठ पंच सहनी बरेठ और तुलसी सहित ग्रामवासियों ने अनुविभागीय अधिकारी सारंगढ़ को पत्र लिखकर अवगत कराया है। कि उक्त ग्राम के सरपंच संतोषी भारती और गौठान अध्यक्ष भगवानु माली ने मिलकर बिना किसी प्रस्ताव के और बिना किसी सक्षम अधिकारी की अनुमति एवं बिना नीलामी के मनमाने तरीके से गोठान के नौ हरे भरे पेड़ों एवं देवसागर तालाब के भी कई पेंड़ों को कटवा दिया है। जिसकी शिकायत कर ग्राम पंचायत के सदस्यों एवं ग्रामीणों ने अनुविभागीय अधिकारी से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं शिकायत की जानकारी मिलने पर सरपंच द्वारा इस शिकायत से कुछ नही होने जाने की बात कही जा रही है। बहरहाल शासन की योजनाओं को इस तरह खुलेआम ठेंगा दिखाने वालों के ऊपर लगाम नहीं लगाया गया तो इनके हौसले और भी मजबूत होते जाएंगे ,लिहाजा शिकायत पर उच्च अधिकारियों पर सबकी निगाहें टिकी हुई है आगमी कुछ दिनों में इस गंभीर मामले में कार्रवाई हो पाती है या फिर सरपंच को अभयदान देने की मनसा में यह मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा। यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा।

Recent Posts