सुग्घर सारंगढ़ बनाने हेतु दृढसंकल्पित नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे..फर्क साफ़ है..

Screenshot_2022-03-01-17-45-40-70_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg

रायगढ़। कहा जाता है “जहां चाह वहीं राह”.. अगर इंसान सेवा करना चाहे तो बिना परिस्थिति देखे कुछ भी कर सकता है और न चाहने वालों के पास बहाने की लंबी-चौड़ी लिस्ट होती है, सोनी अजय बंजारे प्रथम श्रेणी में आते हैं जो न सिर्फ प्रत्येक सप्ताह नगरपालिका अधिकारी,पार्षद, युवाओं के साथ स्वयं उपस्थित होकर सारंगढ़ के महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों की सफाई कर रहे हैं बल्कि उन्होंने प्रत्येक सप्ताह स्वक्षता अभियान चलाकर एक नया उदाहरण भी पेश किया है।

सभी वार्डों में कर रहे है रोशनी की व्यवस्था-

स्ट्रीट लाइट से अंधेरे में देखने में सक्षम होने के साथ एक फायदा यह भी सिद्ध हो चुका है कि आवासीय क्षेत्रों में रोशनी करने से अपराध और दुर्घटनाओं में कमी आती है।
स्वक्षता और पानी के साथ वर्तमान में नगरपालिका अध्यक्ष सोनी अजय बंजारे सभी वार्डों के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगा रहे हैं। जिससे बच्चों महिलाओ और बुजुर्गों को रात्रि में आवागमन करने में सुविधा हो और सुरक्षा की भावना विकसित हो सके। इसके लिए उन्हें नगरपालिका अध्यक्ष और पार्षदों के साथ साथ सारंगढ़ की जनता का बखूबी साथ और प्रशंसा भी प्राप्त हो रही है।

पदभार ग्रहण करते ही दिख रहा फ़र्क-

सारंगढ़ में बदलाव और स्वक्षता और मूलभूत सुविधाओं के आधार पर चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के नगरपालिका चुनाव विजय उपरांत ही जनता को फर्क साफ़ दिखाई दे रहा है जिस तरह से साप्ताहिक स्वक्षता,पानी और अब लाइट हेतु प्रतिबद्ध नजर आ रही हैं निश्चय ही सारंगढ़ शहर का बागडौर एक सुरक्षित हाथों में प्रतीत हो रही है।

Recent Posts