छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेंस कराते चैंपियनशिप में सारंगढ़ का वर्चस्व कायम…विजेंद्र गुड्डू और राजेश नायक के नेतृत्व में 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीतकर बढ़ाया सारंगढ़ का मान….

IMG-20220301-WA0006.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। दिनांक 26 से 27 फरवरी वी.आई.पी रोड गौरव गार्डन रायपुर सीजी में फाइटर क्लब सारंगढ़ का जबरदस्त दबदबा रहा। छत्तीसगढ़ स्टेट वूमेंस कराते चैंपियनशिप दिनांक 26 से 27 फरवरी रायपुर छत्तीसगढ़ गौरव गार्डन में संपन्न हुआ जिसमें 2000 खिलाड़ी आए थे जो अपनी-अपनी विधाओं में महारत हाशिल किए हुवे थे। उक्त चैंपियनशिप में सारंगढ़ के 07 फाइटरों ने भी हिस्सा लिया था।

फाइट मास्टर विजेंद्र गुड्डू यादव एवं मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडीबिल्डर राजेश नायक, अजय निषाद, प्रिंस यादव साकेत सिंह एवं महिला कोच सीमा यादव के नेतृत्व में सारंगढ़ के 7 फाइटरों ने भाग लिया था और जबरदस्त फाइट प्रदर्शन करके 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल प्राप्त किया है।
जिसमे हिमेश विश्वकर्मा पिता जगदीश विश्वकर्मा गोल्ड मेडल,आदर्श चौहान पिता बजरंग चौहान गोल्ड मेडल चौहान पारा सारंगढ़,खुशबू रजक माता पूजा रजक कमला नगर गोल्ड मेडल, जिया अरिल्ले पिता स्वर्गीय नानूराम चौहान पारा गोल्ड मेडल,रिया सुमन माता अनीता देवी रेड़ा गोल्ड मेडल, जिया सुमन पिता अनीता देवी सिल्वर मेडल,कुमारी झांसी चंद्रा-पिता संकर चंद्रा कमला नगर वार्ड क्रमांक 12 सिल्वर मेडल हासिल किए हैं।
आपको बता दें कि झांसी चंद्रा के वेट एज में फाइटर नहीं आने से झांसी को वॉकओवर मिला लेकिन झांसी वॉक ओवर स्वीकार नहीं किया और अपने से ज्यादा उम्र और ज्यादा वेट वाले के पास जबरदस्त फाइट करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया झांसी सरिता शंकर चंद्रा पार्षद वार्ड क्रमांक 11 की पुत्री है। जिन्होंने स्वयं के कार में रायपुर स्टेट कराते चैंपियनशिप के लिए सारंगढ़ के फाइटरों को रायपुर तक भेजे इसलिए फाइटर क्लब सारंगढ़ दिल से उनको धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।

जनप्रतिनिधियों ने दी बधाई-

विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े उपाध्यक्ष अनु जाति प्राधिकरण, अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़, म
पदमा घनश्याम मनहऱ उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग, मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ़ , सोनी अजय बंजारे अध्यक्ष नगर पालिका सारंगढ़,रामनाथ सिरदार उपाध्यक्ष नगर पालिका सरिता शंकर चंद्रा, किरण यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 3, गीता थवाईत पार्षद वार्ड क्रमांक 12 ने सभी खिलाड़ियों और उनके मार्गदर्शन करने वाले कोच विजेंद्र गुड्डू, राजेश नायक को शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।

Recent Posts