होली से पहले कर्मचारियों को सौगात, न्यूनतम पेंशन-ग्रेच्युटी में इजाफा.. अब खाते में गिरेगी इतनी रकम….
शिमला,हिमाचल प्रदेश। प्रदेश में 1 जनवरी 2016 से न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन को 9000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त 1 जुलाई 2021 से पेंशनभोगियों को 31 प्रतिशत महंगाई भत्ता (DA) प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इसके तहत अब 1 जनवरी 2016 से न्यूनतम पेंशन और पारिवारिक पेंशन को 3,500 से बढ़ाकर 9,000 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है। 1 फरवरी 2022 से इनके खातों में बढ़ी हुई पेंशन आएगी। पेंशनरों को 1,500 से 25,000 रुपये तक का मासिक फायदा होगा
प्रदेश में 80 वर्ष से ज्यादा आयु के पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को संशोधित पेंशन और पारिवारिक पेंशन पर देय अतिरिक्त लाभ भी दिए जाएंगे।वही पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से 31 फीसदी महंगाई राहत (DR) देने का निर्णय भी लिया गया है। यानी यह कर्मचारियों को दिए जा रहे महंगाई भत्ते के बराबर होगी।
इसके अलावा 1 जनवरी, 2016 से ग्रेयचुटी की सीमा को 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये करने को स्वीकृति प्रदान की, जो NPS कर्मचारियों के लिए भी लागू होगी। इसके तहत जो कर्मचारी 1 जनवरी 2016 के बाद रिटायर हुए हैं और जिनकी ग्रेच्युटी ज्यादा बनती है, उन्हें इसका एरियर दिया जाएगा। जिसका लाभ करीब 43,000 पेंशनरों को मिलेगा ।
अधिसूचना के अनुसार पहली जनवरी, 2016 से पहले प्री-रिवाइज्ड पेंशन 65-70-75 की आयु पर 5-10-15 प्रतिशत का वित्तीय लाभ मिलता रहेगा।इससे 1.73 लाख पेंशनभोगियों को पहली फरवरी, 2022 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन मिलेगी।वही 1.30 लाख पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2016 से संशोधित पेंशन व पारिवारिक पेंशन मिलेगी।
14 फरवरी 2022 को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में पेंशन और ग्रेच्युटी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया था। इसमें न्यूनतम पेंशन राशि में इजाफा किया गया, जिसके तहत पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को 1 जनवरी 2016 से इसका लाभ मिलेगा। वही पेंशनरों को 1 जुलाई 2021 से 31 फीसदी महंगाई राहत देने का निर्णय भी लिया गया था।
- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
