विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और जिला अध्यक्ष अरुण मालाकर के हाथों कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति लेन्धरा को बांटा गया रोटरी टिलर, मक्का, बीज,वर्मी खाद,एवं कीटनाशक…. लघु धान्य फसल अंतर्गत रागी का किया गया प्रदर्शन…..

रायगढ़। छ.ग. शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना अंतर्गत जनपद पंचायत सारंगढ के गोठान ग्राम लेन्धरा में गोठान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) अंतर्गत 28 स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री,सजावट के समान आदि का बिक्री हेतु स्टॉल लगाया गया था जिसमे 55650 रु की बिक्री समूहों द्वारा की गई। बिहान योजना अंतर्गत ही बैंक ऑफ बड़ोदा, ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक द्वारा बैंक क्रेडिट कैम्प का भी अयोजन किया गया था जिसमे कुल 22 स्व सहायता समूहों को 23 लाख रु का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कृषि विभाग द्वारा गोठान समिति लेन्धरा को रोटरी टिलर समूहों को मक्का बीज हितग्राहियों को वर्मी खाद कीटनाशक वितरित किया गया , लघु धान्य *फसल* अंतर्गत रागी प्रदर्शन किया गया । उद्यान विभाग द्वारा 2 समूह की महिलाओं को कटहल, अमरूद, निम्बू कुंदरू अशोक गुलमोहर के पौधे का वितरण किया गया। गोठान मेले में विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें कोसीर की टीम कबड्डी एवं रस्साकसी में विजेता रही,फुगड़ी में नाचनपाली से फुलमत कोशले विजेता रही। IIT मुम्बई से भी टीम रिसर्च हेतु गोठान मेले में पहुंची थी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े, जनपद पंचायत अध्यक्ष मंजू मालाकार, उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष अरुण मालाकार, जिला पंचायत सदस्य बैजंती लहरे, जनपद पंचायत सदस्य अनिता भारद्वाज, सरपंच ग्राम पंचायत लेन्धरा मंचस्थ थे। जिला पंचायत रायगढ़ से एनआरएलएम प्रभारी महेश पटेल डीपीएम अविक बसु के मार्गदर्शन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक बनर्जी के सहयोग से जनपद पंचायत कार्यालय से डीईओ एडीओ, बीपीएम एवं पूरी बिहान टीम के साथ गोठान समिति अध्यक्ष, सचिव,सदस्यों सक्रीय महिलाओं ने कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन किया गया।

- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

