सारंगढ़ विभागीय मैच का धमाकेदार आगाज़… रोमांचक मैच में पुलिस टीम ने शहरी पत्रकारों को 8 विकेट से दी शिकस्त… जानिए पूरे मैच का हाल….
रायगढ़। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत विभागीय मैच का आज शुभारंभ था, जिसमे पहला मैच सारंगढ़ पुलिस और शहरी पत्रकारों के मध्य खेला गया। पुलिस टीम की ओर से कप्तान प्रभात पटेल (एसडीओपी) एवं टीआई विवेक पाटले ने टीम की कमान संभाली थी , वहीं शहरी पत्रकार में रवि तिवारी और अमितेश केशरवानी ने टीम का दारोमदार सम्भाला था।

पुलिस टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जिसमे पुलिस टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के गेंदबाजी चयन को सही साबित करते हुवे निर्धारित 10 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 61 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। जिसमे दिनेश राजपूत के 14 और रवि तिवारी के 15 रनों का विशेष योगदान था,अमितेश केशरवानी ने 4 रन और मनोज जायसवाल ने 11 रन बनाकर शहरी पत्रकार टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिए।

जवाब में पुलिस टीम ने महज 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पे अपने 62 रनों का टारगेट पूर्ण कर लिया।

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस टीम की ओर से गजराज ने 23 ,टीकाराम खटकर ने 14 रनों का योगदान दिया वही एसडीओपी प्रभात पटेल ने अपने टीम के लिए 4 रन बनाए और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुवे 2 विकेट भी झटके। टीकाराम खटकर को उनके आलराउण्ड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

मैच के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सारंगढ़ एसडीएम नंदकुमार चौबे, न्यायधीश श्री अवस्थी, अजय बंजारे,गोल्डी नायक,वरिष्ठ पत्रकार भरत अग्रवाल,दीपक थवाईत,विश्वनाथ बैरागी,कृष्णा महिलाने,चिंटू स्वर्णकार, शंकर चंद्रा समेत सैकड़ो के तादाद में दर्शक मौजूद थे।
- रायगढ़: जल जीवन मिशन से केसरचुआ गांव तक पहुँचा स्वच्छ पेयजल..ग्रामीणों के जीवन में दिख रहा सकारात्मक बदलाव.. - January 30, 2026
- रायगढ़ : फीडिंग डिमांस्ट्रेटर व स्टाफ नर्स की भर्ती:11 फरवरी को वॉक-इन-इंटरव्यू.. - January 30, 2026
- सालिक राम ने दो टोकन में बेचा पूरा धान, शासन-प्रशासन की सुव्यवस्थित खरीदी व्यवस्था से संतुष्ट किसान.. - January 30, 2026
