शिवरीनारायण माघी मेला के लिए झूला व अन्य मनोरंजन के साधनो का आगमन हुवा शुरू…
जितेंद्र तिवारी
जांजगीर चाम्पा। धार्मिक नगरी शिवरीनारायण में माघ पूर्णिमा से लगने वाला मेला पन्द्रह दिन के लिए लगेगा। मेला आयोजन को लेकर पिछले दिनों एडीएम, एसडीएम ने नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों की बैठक ली थी। बैठक में लिए गए निर्णय के आधार पर नगर पंचायत द्वारा इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शासन- प्रशासन को भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ में मड़ई, मेला का दौर प्रारंभ हो गया है। पिछले साल की तरह इस वर्ष भी शिवरीनारायण का प्रसिद्घ माघ पूर्णिमा मेला के आयोजन को लेकर भी लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई थी। जिसे दूर करते हुए नगर पंचायत शिवरीनारायण के अध्यक्ष अंजनी मनोज तिवारी ने बताया कि शिवरीनारायण मेला का आयोजन अपने गरिमा और परम्परा

अनुसार ही माघ पूर्णिमा 16 फरवरी से 1 मार्च महाशिवरात्रि तक पूरा 15 दिन के लिए होगा। मेला की व्यवस्था कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार किया जाएगा। मेला के लिए झूला व अन्य मनोरंजन के साधन पहुंचने लगे हैं। व्यापारी मेला स्थल पर दुकान , स्टाल , झूला , होटल , मनोरंजन गृह आदि लगाने के लिए भूमि आबंटन के लिए नगर पंचायत में आवेदन दे रहे हैं। वहीं मेला में दुकान लगाने वाले व्यापारियों को शिवरीनारायण मेला से उम्मीदे है कि इस वर्ष अन्य स्थानों में मेला में कोविड़ 19 के चलते दुकान नहीं लगा पाने से उनकी जो आर्थिक स्थिति भी कमजोर हो गई है उसकी भरपाई हो जाएगी। शिवरीनारायण मेला 15 दिनों के लिये लगने से उन्हें कुछ राहत मिल सकेगा। यह मेला व्यापारियों के लिये महत्वपूर्ण मेला है। मेला के लिए पहुंचे व्यापारी कोविड़ 19 को ध्यान में रखते हुये शासन के गाईड लाईन का पालन करते हुये दुकान लगाने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं।

- सारंगढ़ में VBG-RAM G कार्यशाला संपन्न, निखिल बानी ने दी स्वरोजगार की गारंटी… - January 29, 2026
- शासकीय विद्यालय हरदी में वार्षिकोत्सव की धूम…जिला पंचायत अध्यक्ष ने दी अतिरिक्त कक्ष की सौगात.. - January 29, 2026
- सारंगढ़ :प्रशासनिक मार्ग पर ‘मानवीय गरिमा’ तार-तार..नंदा चौक से तहसील कार्यालय तक एक भी शौचालय नहीं.. - January 29, 2026
