एक, दो, तीन नहीं बल्कि 78 बार कोरोना पॉजिटिव आया ये शख्स, एक साल से क्वारेंटीन मरीज कर रहा आजाद होने का इंतजार….

देश में कोरोना वायरस का कहर काफी भयावह रूप ले चुका है। भारत में एक तरफ जहां इसके मामले कम होते दिखाई दे रहे हैं वहीँ दूसरे देशों में चौथे टीकों के बावजूद लोगों में इसके संक्रमण में कमी दिखाई नहीं दे रही है। कुछ लोग तो हैं जो तीसरी या चौथी बार संक्रमित हो रहे होंगे लेकिन एक ऐसी अजीबो गरीब घटना सामने आयी है जसी सुनकर आपको यकीन ही नहीं होगा। एक ऐसा शख्स भी है जो एक या दो बार नहीं बल्कि कुल 78 बार कोरोना पॉजिटिव आ चुका है। आपको यह जानकर बेहद ही हैरानी होगी लेकिन यह घटना बिल्कुल ही सत्य है।
78 बार कोरोना पॉजिटिव आने वाले शख्स का यह मामला तुर्की देश से सामने आया है। इस शख्स का नाम मुजफ्फर कायासन है। सामने आई खबर के मुताबिक मुजफ्फर कायासन बीते 14 महीने यानी 1 साल से अधिक समय से क्वारंटाइन है और उसका कोरोना जांच हेतु परीक्षण लगातार 78 बार से पॉजिटिव आ रहा है।
मुजफ्फर कायासन को कोविड टीके की खुराक भी नहीं लगी ऐसे में मुजफ्फर कायासन बेहद ही संगीन स्थिति से गुजर रहा है तथा वह और उसका परिवार बेहद ही परेशान हैं, जिसका अंदाजा शख्स की परिस्थिति के बारे में सुनकर लगाया जा सकता है। साथ ही लगातार कोविड सकारात्मक आने के चलते मुजफ्फर कायासन को कोविड टीके की खुराक भी नहीं लगी है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

