रायगढ़

मानव कल्याण हेतु उत्कृष्ट कार्य,दैनिक ट्रैक सीजी अखबार के संभाग हेड सुधीर चौहान को मिला नागरिक सुरक्षा सेवा सम्मान….

रायगढ़ । भारतीय आदर्श व जीवनमूल्यों का निर्धारण संस्कृति करती है, जिससे हर भारतवासी किसी न किसी रूप में एक दूसरे से जु़ड़ा हुआ है। पत्रकार को अपने देश की संस्कृति का भली-भांति ज्ञान होना एक आवश्यक गुण माना जाता है, क्योंकि इसके कारण पाठकों की भावनाओं, विचारों व आवश्यकताओं को समझकर उसके अनुरूप समाचारों को प्रस्तुत करना संभव हो पाता है, जिससे समाचार पत्र की विश्वसनीयता और न्यायप्रियता उभरकर सामने आने में मदद मिलती है और समाचार पत्र जन-साधारण से मानसिक व भावनात्मक स्तर पर जुड़ जाता है और सामूहिक कल्याण करना संभव हो पाता है। पत्रकार प्रसाशन की आंखे होती है जो समाज में घटित होता है पत्रकार जनता औऱ प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुंचाते हैं। ऐसे ही एक युवा पत्रकार हैं सुधीर चौहान।
नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन द्वारा कोविड19 कोरोना माहमारी में मानव कल्याण में किये गए सेवा कार्य के लिए सम्मान की कड़ी बिलासपुर संभाग से रायगढ़ जिले के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से जुड़े प्रेस फाईटर दैनिक ट्रैक सीजी अखबार/संगठित पत्रकार संघ के संभाग हेड व स्वतंत्र भारत वेब न्यूज़ के संपादक पत्रकार सुधीर चौहान को नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के संस्थापक श्याम कुमार गुप्ता राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर नेहरु युवा केन्द्र भारत सरकार, प्रदेश महिला अध्यक्ष आरती सिंह के नेतृत्व में नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के प्रदेश महिला अध्यक्ष आरती सिंह, रायगढ़ जिला महिला अध्यक्ष रश्मि खलखो, जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, बरमकेला ब्लॉक अध्यक्ष ललित कुमार पटेल, व नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष हेमसागर नायक तथा उपाध्यक्ष डॉ राम कुमार नायक पार्षद मनीष नायक के मुख्य आतिथ्य मे मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मान किया गया। जिसमे सुधीर चौहान द्वारा मीडिया के क्षेत्र में जनहित में किये गए सेवा कार्य की जमकर तारीफ की गई प्रेस को जानकारी जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने दी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह रायगढ़ जिला अध्यक्ष रश्मि खलखो जिला, अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल बरमकेला ब्लाक अध्यक्ष ललित कुमार पटेल, नगर पंचायत बरमकेला के अध्यक्ष हेमसागर नायक, उपाध्यक्ष डॉ राम कुमार नायक पार्षद मनीष नायक, कमल चौहान, परमानंद चौहान, कैमरामैन सौरभ चौहान व नगर पंचायत बरमकेला के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *