नागारीडीह में कोरोना गाइडलाइंस पालन करते हुवे धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस….

जैजैपुर/जांजगीर जिले के ग्राम पंचायत नागारीडी में संचालित शासकीय अनुसूचित जाति बालक आश्रम शाला नागारीडीह में73 गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर में आश्रम प्रांगण में ध्वज वंदन का आयोजन किया गया। आश्रम अधीक्षक अवध नारंग ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाया गया गणतंत्र दिवस…
बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में झंडारोहण व रंगारंग कार्यक्रम हुए। इसी तरह क्षेत्र के जनपद पंचायत जैजैपुर एवं नगर पंचायत जैजैपुर सहित मुख्यालय के अन्य सभी ग्राम पंचायतों में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। साथ ही साथ जैजैपुर क्षेत्र के अन्य विभागों में भी ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम के अंत में बालक आश्रम के अधीक्षक अवध नारंग द्वारा अपने स्टाफ के उत्कृष्ट कार्य करने वालों कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर नंदलाल कुमार मनहर सहित ग्राम के वरिष्ठ नागरिक गण एवं स्टाफ के समस्त कर्मचारी एवं शिक्षक मौजूद थे।
- एचडीएफसी बैंक सारंगढ़ ब्रांच द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन… - December 15, 2025
- उपभोक्ताओं के साथ धोखा! हसौद क्षेत्र के ग्रामीण अंचल मे गांवों नेटवर्क की बदहाली से जनता परेशान..महीने का रिचार्ज पूरा, सुविधा अधूरा.. - December 15, 2025
- प्रशासनिक अवहेलना का शिकार शासकीय माध्यमिक शाला आमाकछार…जर्जर हालत में पढ़ने मजबूर बच्चे, क़भी भी घट सकती है दुर्घटना..!शौचालय के अभाव से छात्राओं को भारी परेशानी.. - December 15, 2025

