सरपंच के निष्क्रियता से पुल निर्माण कार्य अधर में लटका

रायगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोतरा स्थित बाजार चौक स्थित स्टेट हाईवे से सीसी रोड को जोड़ने वाली सड़क को पुल निर्माण के मकसद से खोंदा था लेकिन ग्राम पंचायत कोतरा के सरपंच रामकुमार पटेल शायद भूल चुके हैं कि उन्होंने पुल निर्माण हेतु मुख्य सड़क से गांव को जोड़ने वाली सड़क को महीनों पहले खोंदा था जिसका निर्माण कराना आवश्यक हैं। दरअसल कोतरा बाजार में

बरसाती पानी के जमाव को रोकने के लिए व उसके निकासीकरण के लिए नाली व पुल का निर्माण कराया जा रहा हैं जिससे पानी बेहतर तरीके से बाजार से बाहर निकल जाए लेकिन जिस धीमी गति से कार्य कराया जा रहा हैं वह समझ से परे हैं क्योंकि नाली निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है लेकिन पुल निर्माण कार्य के लिए पुल को खोंदा तो गया हैं लेकिन उस पुल को खोंदकर उसे वैसे ही छोड़ दिया गया हैं जिससे रात्रि कालीन किसी बड़े दुर्घटना का भी अंदेशा जताया जा रहा हैं। ग्राम

पंचायत कोतरा के सरपंच रामकुमार पटेल जिस कछुआ गति से गांव में विकास कार्यों को पूरा करा रहे हैं उससे साफ पता चलता है की वो गांव के विकास कार्यों को लेकर कितने गंभीर है क्योंकि जिस कार्य में 24 घंटा से भी कम वक्त लगेगा उस कार्य को महीनों तक लटका के रखना ग्राम पंचायत के सरपंच को शोभा नहीं देता। उक्त निर्माण कार्य को जिस कछुआ गति से कराया जा रहा उससे सरपंच की पूरे गांव में किरकिरी हो रही हैं क्योंकि कोतरा बाजार चौक पूरे गांव का हृदयस्थल हैं इसके साथ ही आसपास के क्षेत्र व गांवों के लिए एक मुख्य बाजार हैं जहां आसपास के क्षेत्र के लोग अपने जरूरत के विभिन्न सामानों के लिए कोतरा बाजार चौक पर निर्भर रहते हैं।

- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

