सारंगढ:-कनकबीरा पुलिस की कार्यवाही…झिलगीटार मेन रोड़ पर सट्टा लिख रहा एक युवक गिरफ्तार..

रायगढ़ । दिनांक 22/01/2022 को चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल ग्राम पेट्रोलिंग पर रवाना होकर अवैध शराब, जुआ-सट्टा की जानकारी अपने मुखबिरों से लिया जा रहा था । इसी दरम्यान उन्हें मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम झिलगीटार मेन रोड पर एक युवक सट्टा खिला रहा है, सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा एक युवक को आम जगह पर कागज में सट्टा नोट करते पकड़ा गया जिसके पास एक पेपर में विभिन्न प्रकार का सट्टा अंक लिखा हुआ पर्चा मिला । युवक अपना नाम पंकज पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मल्दा (ब) थाना सारंगढ़ बताया । आरोपी से सट्टा पर्ची, नकदी रकम ₹2170 एवं एक पेन की जप्ती कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । चौकी प्रभारी के साथ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे आरक्षक मुकेशा साहू शामिल थे ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

