सारंगढ:-कनकबीरा पुलिस की कार्यवाही…झिलगीटार मेन रोड़ पर सट्टा लिख रहा एक युवक गिरफ्तार..

IMG-20220122-WA0118-780x470.jpg

रायगढ़ । दिनांक 22/01/2022 को चौकी प्रभारी कनकबीरा उपनिरीक्षक एम.डी. जायसवाल ग्राम पेट्रोलिंग पर रवाना होकर अवैध शराब, जुआ-सट्टा की जानकारी अपने मुखबिरों से लिया जा रहा था । इसी दरम्यान उन्हें मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम झिलगीटार मेन रोड पर एक युवक सट्टा खिला रहा है, सूचना पर हमराह स्टाफ के साथ मौके पर जाकर पुलिस टीम द्वारा एक युवक को आम जगह पर कागज में सट्टा नोट करते पकड़ा गया जिसके पास एक पेपर में विभिन्न प्रकार का सट्टा अंक लिखा हुआ पर्चा मिला । युवक अपना नाम पंकज पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम मल्दा (ब) थाना सारंगढ़ बताया । आरोपी से सट्टा पर्ची, नकदी रकम ₹2170 एवं एक पेन की जप्ती कर 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । चौकी प्रभारी के साथ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक मिरीराम खुंटे आरक्षक मुकेशा साहू शामिल थे ।

Recent Posts