रायगढ़: आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल….अपराध दर्ज के 12 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस आरोपी को भेजा गया रिमांड पर….

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर टीआई मनीष नागर के नेतृत्व में दिनांक 19.01.2022 को कोतवाली पुलिस द्वारा स्थानीय युवक को आत्महत्या के लिये उकसाने वाले आरोपी को अपराध कायम होने के 12 घंटे भीतर गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । टीआई मनीष नागर को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने अपने मूल निवास कलकत्ता ट्रेन से भागने की फिराक में है जिस पर आरोपी के घर के बाहर अपने स्टाफ तैनात कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसे मृतक को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करने के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना कोतवाली रायगढ़ के मर्ग क्रं. 07/2022 धारा 174 जाफौ के मृतक प्रहलाद कांटे पिता छबिलाल कांटे उम्र 35 वर्ष सा. टरडा थाना पुसौर हा.मु. कोतरारोड रायगढ डॉक्टर पी.के. पटेल का किराया का मकान थाना कोतवाली जिला रायगढ़ के मर्ग जांव पर पाया गया कि मृतक की पत्नि घर के पास अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के यहां काम करती थी । अजीत कुमार दत्ता इनके पारिवारिक जीवन में अनावश्यक दखल अंदाजी कर रहा था जो प्रहलाद कांटे को नागुजार था । प्रहलाद कांटे अजीत कुमार दत्ता को उसकी पत्नी से बातचीत करने से मना कर दिया उसके बावजूद अजीत दत्ता उसे कॉल किया करता था अजीत दत्ता के कारण प्रहलाद और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा- विवाद होता था और दिनांक 16/01/2022 को प्रहलाद की पत्नी अपने मायके चली गई । प्रहलाद अपने कमरे में अकेला था जो दिनांक 17/01/2022 को फांसी लगाकर आत्महत्या कर लियाऔर मृतक अपने शरीर में मरने का कारण ए.के. दत्ता है लिखकर फौत हो गया । मर्ग जांच पर अजीत कुमार दत्ता (ए.के. दत्ता) के द्वारा प्रहलाद को आत्महत्या के लिये उत्प्रेरित करना पाये जाने पर दिनांक 18.01.2021 के रात्रि आरोपी अजीत कुमार दत्ता पिता झंटू दत्ता उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम हेलेन्चा थाना बगदा जिला उत्तर 24 परगना, कलकत्ता (WB) हाल मुकाम मंगलूडिपा डॉ. पी.के. पटेल का किराया मकान थाना कोतवाली पर अप.क्र. 109 /2022 धारा 306 IPC कायम कर विवेचना में लिया गया । आरोपी अजीत कुमार दत्ता को आभास हो गया कि उस पर अपराध कायम होने वाला है जिस पर ट्रेन से कोलकत्ता फरार होने की तैयारी में था, रात्रि मंगलूडिपा से ढिमरापुर होते रेल्वे स्टेशन जाने के लिये निकला था , उसी वक्त कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया जिसकी गिरफ्तारी की कार्रवाही कर अपराध कायम के 12 घंटे के भीतर कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्रवाई में टीआई मनीष नागर, उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक सुमन चौहान की अहम भूमिका रही है ।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

