क्रेशर सील होने के बावजूद रात के अंधेरे में हो रहा है गाड़ियों की लोडिंग..रात होते ही चालू हो जाता है काला खेल और खनिज विभाग के अधिकारी बन रहे अनजान….

IMG-20220119-WA0022.jpg

रायगढ़ । सारंगढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत गुडे़ली में स्थित कृष्णा बिल्डकॉन क्रेशर का ओनर अनिल केडिया द्वारा माइनिंग विभाग की सील कार्यवाही को धज्जियां उड़ाते हुए क्रेशर में गाड़ियां लोड करवा के भेजा जा रहा है । यूं तो माइनिंग विभाग द्वारा हाल ही दिनों में इस क्रेशर में अनियमितताएं और भंडारण एरिया से बाहर क्रेशर स्थित करने की जानकारी से क्रेशर को सील कर दिया गया है , लेकिन यहां है कि कृष्णा बिल्डकॉन क्रेशर के मालिक अनिल केडिया द्वारा क्रेशर में धड़क्के से गाड़ियां लोडिंग करवाया जा रहा है और माइनिंग विभाग को खबर तक नहीं है । आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है यह तो हमारे समझ से परे है , क्योंकि अगर माइनिंग विभाग द्वारा क्रेशर पर सील की कार्यवाही की जाती है तो कार्यवाही होते तक ना तो क्रेशर से डिस्पैच होता है और ना ही बाहर से कोई मटेरियल क्रेशर अंदर आता है । लेकिन यहाँ तो नियमों का धज्जियां उड़ाते हुए गाड़ियाँ लोडिंग करायी जा रही है । ना तो इनको माइनिंग विभाग का डर है और ना ही अधिकारियों का कोई खौप , बेखौफ होकर गाड़ियां लोडिंग करवा कर भेजा जा रहा है । वही देखें तो माइनिंग विभाग अगर सील की कार्यवाही कर देती है तो वहां से रॉयल्टी पर्ची नहीं कटता है , लेकिन यहां इतना गाड़ियां लोड करवा कर कैसे भेजा जा रहा है यह तो समझ से परे है , क्योंकि बेरियर तरफ तो गाड़ियां जा नहीं रही होगी सराईपाली मार्ग में बिना रॉयल्टी पर्ची के धड़क्के से चला रहा है और माइनिंग विभाग के नियमों का धज्जियां उड़ाते नजर आ रहा है ।

वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जैसे ही रात होती है तब अंधेरे का फायदा उठाते हुए अनिल केडिया का काला कारनामा चालू हो जाता है , ऐसा कहें तो कोई गलत नहीं होगा क्योंकि वह दिन में काम को बंद कर देता है और रात जैसे ही होती है तो गाड़ी लोडिंग चालू हो जाता है । कहने को तो रायगढ़ के खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर और सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक के निर्देश पर खनिज इंस्पेक्टर उमेश भार्गव ने हाल ही दिनों में क्रेशर को सील किया था , लेकिन यहां से लोडिंग कर चोरी – छुपे डंपर को ले जाया जा रहा है और माइनिंग विभाग है कि घोड़े बेच कर सो रहा है या हो सकता है उनको इस बात की खबर ना हो । आगे देखना लाजमी होगा कि माइनिंग विभाग अब इस क्रेशर पर क्या कार्यवाही करती है ।

Recent Posts