घोघरी में रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ…दैनिक जीवन में खेल हमारे लिए बहुत ही आवश्यक जिला पंचायत सभापति-गगन जयपुरिया

IMG-20220118-WA0012.jpg

जितेंद्र तिवारी

सेवन स्टार फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता (रात्रिकालीन) घोघरी बाजार का 16/1/22 को क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जैजैपुर विधानसभा के भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सभापति गगन जयपुरिया के हाथों फीता काटकर हुआ । उद्घाटन मैच चुरतेला और बड़े सीपत के मध्य खेला गया। जिसमें चुरतेला ने टॉस जीतकर पहले बालिंग करने का निर्णय लिया। आज के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया ने संबोधन करते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। खेल कई प्रकार के होते हैं, जाे हमारे शारीरिक के साथ मानसिक विकास में भी मदद करते हैं। लगातार पढ़ाई के दौरान कई बार तनाव की स्थिति होती है। ऐसे में खेल इस तनाव को दूर करने का बेहतर माध्यम है। हमारे देश में खेलों को इतनी प्राथमिकता नहीं मिलती, जितनी शिक्षा को दी जाती है। जिस तरह दिमाग का सही विकास के लिए शिक्षा जरूरी है, उसी तरह शारीरिक विकास के लिए खेल भी महत्वपूर्ण हैं। शिक्षा के माध्यम से हम टीम भावना नहीं सीख सकते, लेकिन खेल से यह संभव है। शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि गगन जयपुरिया (जिला पंचायत सभापति एवं जिला भाजपा कोषाध्यक्ष),सोनू जायसवाल (जिला मंत्री भाजपा युवा मोर्चा मंडल),सानू मेमन,श्रीमती धनेश्वरी रेशम लाल पटेल (जनपद पंचायत सदस्य मालखरौदा),विजय कुर्रे (जनपद पंचायत सदस्य डभरा),विजयेंद्र पाल सिंह, (सभापति जनपद पंचायत मालखरौदा),नरेंद्र जायसवाल (भाजपा युवा नेता),जाकिर खान,दाऊ गौटीया,रामलाल साहू, सुभान खान,विक्रांत नायक,दिनेश पटेल,अज्जू जायसवाल,अनिल चंद्रा,दीपक कैवर्त्त,अमित सिदार,गिरधर चंद्रा,सहित ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित थे।

Recent Posts