श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में डॉक्टर,स्टॉफ एवं मरीजों ने मनाया मकरसंक्रांति त्यौहार..हॉस्पिटल प्रबंधन ने बांटे तिल-गुड़ के लड्डू…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। डॉक्टर और नर्स मरीजों को सिर्फ दवाई नहीं देते हैं बल्कि उनके मन का दुःख भी दूर करते हैं। वे उनसे प्यार से बात करते है जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जल्दी स्वस्थ हो जाते हैं। वे रोगियों की पुनः स्वस्थ होने की आशा पूरी करते है और उन्हें नया जीवन देते हैं। और शायद इसी लिए इन्हें धरती का बजगवां भी कहा जाता है।
कोरोनकाल में जिस तरह हॉस्पिटल और डॉक्टरों ने आगे आकर जान में खेलकर लोगों की जिंदगी बचाई इसे हमारा देश पीढ़ियों तक याद रखेगा। अब आम लोग भी समझने लगे हैं कि अच्छे स्वास्थ्य का क्या महत्व होता है, या दूसरे भाषा मे कहें कि अब व्यक्ति अपने स्वास्थ्य के प्रति पहले से ज्यादा जागरूक होने लगे हैं तो भी अतिषन्योक्ति नही होगी। लोगों के मन मे घर-परिवार से दूरी का भान न हो इसके लिए कुछ हॉस्पिटल प्रबंधन मरीज़ों को अपनत्व भावना विकसित करने के उद्देश्य से पारिवारिक माहौल में ईलाज करने में विश्वास रखते हैं उन्ही में से एक हॉस्पिटल है श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ जहां परिवारिक वातावरण तैयार कर मरीजों का ईलाज किया जाता है।

मरीजों एवं मरीजों के परिजनों के साथ मनाया गया मकर सक्रांति का त्यौहार-

श्री राधा कृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अपने डॉक्टरों, नर्सिंग स्टॉफ एवं मरीजों को तिल-गुड़ के लड्डू बांटकर मकर सक्रांति का त्यौहार मनाया। इस उपलक्ष्य पर सभी के चेहरे में आत्मिक खुशी देखी गयी एवं मरीजों के साथ नर्सिंग स्टॉफ ने भी श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल प्रबंधन को साधुवाद दिया।
क्या कहते हैं मरीज-
मैं मकरसंक्रांति के त्यौहार पर अपने परिवार को बहुत याद कर रही थी, मैं प्रसूति हेतु यहां भर्ती हुवी थी। भगवान की कृपा और डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ के उचित देखभाल से मैं और मेरा बच्चा दोनो स्वस्थ्य हैं। आज मकर सक्रांति पर पूरे स्टॉफ ने हमारे साथ त्यौहार मनाया मुझे परिवार की कमी महसूस नही होने दी, हॉस्पिटल प्रबंधन टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद।

क्या कहती हैं डॉक्टर निधु साहू-
श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल की हमेशा कोशिश रहती है कि मरीजों के साथ पारिवारिक वातावरण तैयार कर ईलाज किया जाये। इसी तारतम्य में मकर सक्रांति के उपलक्ष्य में तिल-लड्डू के साथ सभी मरीज, उनके परिजन और स्टॉफ द्वारा मुंह मीठा कराकर त्यौहार मनाया गया, साथ ही मरीजों हेतु जल्द स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना की गयी है।

प्रतिवर्ष लगाया जाता है निःशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर-

श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल सारंगढ़ में प्रतिवर्ष गरीब एवं ग्रामीणों हेतु विभिन्न बीमारियों की जानकारी और चिकित्सा हेतु निःशुल्क शिविर का आयोजन होता है, जिसमे अनुभवी डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं परामर्श एवं इलाज़ किया जाता है। श्री राधाकृष्ण हॉस्पिटल में
मेडिसीन विभाग, स्त्री रोग विभाग जनरल सर्जन विभाग शिशु रोग विशेषज्ञ विभाग ईएनटी विभाग हृदय रोग विभाग,उपलब्ध विभागीय डॉक्टर,सिटी स्कैन, ब्लड बैंक 3D 4D कलर सोनोग्राफी, लेडरोस्कोपी( दूरबीन पद्धति), एंडोस्कोपी, डिजिटल एक्सरे, मेडिसिन पैथोलॉजी, जननी सुरक्षा योजना,ntp की सुविधा, नसबंदी के लिए शासन से मान्यता प्राप्त, एंबुलेंस की सुविधा,24×7 आपातकालीन सुविधा उपलब्ध है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

