युवा संकल्प समिति बोईरडीह द्वारा अनोखा अंदाज में मनाया छेरछेरा त्यौहार

बरमकेला:- रायगढ़ जिला के विकासखंड बरमकेला अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बोईरडीह में युवा संकल्प समिति के युवाओं द्वारा अनोखे अंदाज में छेरछेरा का त्यौहार मनाया गया। आपको बता दें कि युवा संकल्प समिति के युवाओं द्वारा पूरे गांव में डीजे लेकर नाच कूद कर छेरछेरा मांगा गया और युवाओं में छेरछेरा पर्व पर काफी उत्साह देखा गया तथा गांव वालों का भी भरपूर प्यार और सहयोग मिला। गांव के युवाओं ने वह युवा संकल्प समिति के सदस्यों ने ऐसा पहली बार कर एक नया मिसाल रचा है। आज के इस पावन पर्व पर मुख्य रूप से युवा संकल्प समिति के संरक्षक – चन्द्रकान्त साहू ,अमन चौहान ,दिनेश यादव सचिव – जगन्नाथ साहू,गौरव साहू, मीडिया प्रभारी पत्रकार सुधीर चौहान की अगुवाई में यह आयोजित किया गया एवं अमित साहू शिवम यादव ,कृष्णा निषाद तथा यादव डी जे एवं लाईट खेमराज यादव एवं ध्रुवकुमार साहू ,महेन्द्र साहू का विशेष सहयोग रहा युवा संकल्प समिति के सभी सदस्य व गांव के युवा भी भारी संख्या में शामिल थे!

- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

