एक बार फिर फरिश्ते की तरह पहुंची डायल 112 की पुलिस वेन…बीच रास्ते डायल 112 की गाड़ी पर फिर गूंजी किलकारी..

IMG-20220115-WA0000-780x470.jpg

रायगढ़/ पुलिस, फायर और मेडिकल इमरजेंसी के लिये डॉयल 112 की सेवा आमलोगों के लिये बेहद मददगार साबित हो रही है । कल थाना छाल अन्तर्गत ग्राम किदाबिरपारा में रहने वाली गोमती बिरहोर पति राजेश बिरहोर उम्र 24 वर्ष को प्रसव पीड़ा पर महिला के पति द्वारा डॉयल 112 को कॉल कर मदद ली गई ।
मेडिकल इमरजेंसी के कॉल पर छाल राइनो में आरक्षक बसंत लकड़ा, वाहन चालक संदीप चौहान महिला के घर के लिये रवाना हुये और महिला तथा उनके परिवार की महिला को वाहन में बिठाकर CHC हाटी के लिये रवाना हुये, रास्ते में ग्राम पुरंगा के पास महिला को तेज पीड़ा होने पर डॉयल 112 स्टाफ द्वारा वाहन को रोका गया और मितानीन की मदद से महिला का वाहन में प्रसव कराया गया जिसके तत्काल बाद महिला व नवजात को CHC हाटी ले जाकर भर्ती कराया गया ।

सीएचसी की नर्स बतायी कि कुछ और देरी होने पर महिला और नवजात दोनों को खतरा हो सकता था, फिलहाल महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं ।

Recent Posts