52 परियों के 4 दीवाने चढ़े के.के. पटेल के हत्थे…2120 रुपयों सहित हुवे गिरफ़्तार…

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। दिनांक 10 जनवरी को अपने मुखबिर से सरिया थाने में सूचना प्राप्त हुवी की कुछ लोग ताश के साथ जीत-हार का दांव लगा रहे हैं। थाना प्रभारी श्री पटेल ने मुखबिर की सूचना पर तत्काल सायं 5.35 बजे अपनी टीम को लेकर मुखबिर के पॉइंटेड स्थल पर घेरा बंदी की जिस पर अचानक हुवे छापेमारी से जुआरियों में खलबली मच गयी। जुआरी पुलिस को देखकर भागने के फिराक में थे परन्तु मजबूत घेराबंदी के कारण भागने में नाकाम होकर 4 आरोपी पुलिस के गिरफ़्त में आ गये।

आरोपी- 01. सुनील यादव पिता स्व0 लक्ष्मी नारायण उम्र 34 वर्ष।
2. अरुण सिदार पिता पितांबर सिदार उम्र 25 वर्ष।
3. रोशन प्रधान पिता मनबोध प्रधान उम्र 28 वर्ष।
4. प्रशांत दास पिता रसिक किशोर दास उम्र 36 वर्ष।
सभी साकीनान सरिया थाना सरिया जिला रायगढ़ के निवासी हैं । जिनसे नगदी जुमला रकम 2120 रुपए एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया और आरोपियों के ऊपर अप0क्र0- 06/2022, धारा- 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

