छत्तीसगढ़:-मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती…शादी के बहाने किशोरी को भगा ले गया युवक…दुष्कर्म बाद युवकी गांव में छोड़ कर फरार हुआ युवक…

img_20220110_1312075169558731451436768-1024x1024.jpg

छत्तीसगढ़/ मिस्ड कॉल से शुरू हुई दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गया। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती गई तब लड़का लड़की के गांव आया और उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। किशोरी के घर से अचानक चले जाने के बाद परिजनों ने मामले की जानकारी थाने में दी, परिजनों की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। थाने में किशोरी के चले जाने की शिकायत दिए जाने के 5 दिन बाद युवक उसे गांव के नजदीक छोड़कर फरार हो गया। बाली उमर में किशोरी को प्यार में धोखा मिला जिससे वह परिजनों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर अपहरण और दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी करना शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को मध्यप्रदेश के शहडोल से दबोच लिया।

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है जहां थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका के मोबाइल में 5 माह पूर्व एक अनजान नंबर से फोन आया था। लड़के के द्वारा फोन किए जाने पर किशोरी ने रॉन्ग नंबर होना बताया परंतु लड़का जानबूझकर किशोरी के मोबाइल में बार-बार फोन कर उससे दोस्ती करने की बात कही। युवक ने अपना नाम दिलीप कुमार गुप्ता मध्य प्रदेश के सीधी के खंडडी चाकी का रहने वाला बताया। किशोरी जब युवक से बात करने लगी तब युवक ने उससे प्यार का इजहार किया और शादी करने की बात कहते हुए तीन माह पहले वह उसे उसके गांव से उठा ले गया।

युवतियों को झांसे में लाकर अस्मत से खिलवाड़ करने वाला निकला आरोपी–
पुलिस पकड़ में आए आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह इससे पहले भी दो तीन और अन्य लड़कियों के साथ भी दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस पड़ताल में पता चला कि वह गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले की रहने वाली एक युवती को भी भगा कर ले गया है, जिस पर युवती के परिजनों के द्वारा मरवाही थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, पता चलने पर रतनपुर पुलिस ने युवती को मरवाही पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस से पता चला है कि एक और अन्य लड़की के साथ भी आरोपी ने कुकर्म की वारदात को अंजाम दिया है परंतु मामले में युवती के द्वारा थाने में शिकायत नहीं की गई है।

आरोपी लगातार बदल रहा था सिम–

रतनपुर पुलिस युवती के बयान दर्ज होने के बाद आरोपी की पतासाजी करने के लिए लगातार आरोपी के फोन नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस कर रही थी। परंतु आरोपी पुलिस को सिम बदल बदल कर चकमा दे रहा था ।पुलिस पकड़ में आने से पहले रतनपुर पुलिस द्वारा तीन बार पहले भी आरोपी के लोकेशन पर दबिश दी गई थी परंतु वह पुलिस को छका दिया था।

Recent Posts