युवा संकल्प संगठन के द्वारा रोको-टोको अभियान चलाया गया, कोरोना के बढ़ते स्तर के रोकथाम के लिए मास्क जागरूकता.. पूरे सप्ताह अलग अलग चौक चौराहों में चलाया जाएगा यह अभियान….

20220108_170012.jpg

रायगढ़। जिले में लगातार कोरोना वायरस का मामला बढ़ता जा रहा है। इसके रोकथाम के लिए युवा संकल्प संगठन के द्वारा ( रोको टोको अभियान) मास्क जागरूकता अभियान वह कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए आम जनता को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

युवा संकल्प संगठन कोरोना के शुरुआती दौर से ही अपने जागरूक युवाओं के द्वारा समय-समय पर सेवा दे रही है। आज उसी तर्ज पर कोरोना की इस तीसरी लहर पर भी अपनी भूमिका अदा कर रही है। चक्रधर नगर में युवा संकल्प संगठन के साथी चाट पेपर में स्लोगन लिखकर बोर्ड बनाकर लोगो को कोरोना की गाइडलाइन ,दो गज दूरी मास्क है जरूरी,बढ़ते कोरोना में सघर्ष हमारा युवा संकल्प संगठन, रोको टोको अभियान मास्क जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे नागरिक मास्क पहनकर घर से नहीं आ रहे हैं उनको समझाइश देकर वह अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उनके दायित्व को समझा कर उनको मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

रोको-टोको अभियान युवा संकल्प संगठन के द्वारा पूरे सप्ताह मनाया जाएगा अभी चक्रधर नगर में इस कार्यक्रम की शुरुआत किया गया उसके बाद पैदल चलकर सिग्नल चौक तक आसपास के दुकानदारों को वह आने जाने वाले राहगीरों को कोरोना की तीसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए लोगों को निवेदन करते हुए।
सिग्नल चौक में भी सिग्नल रुकने के पहले लोगों को मास्क व दो गज की दूरी कोविड-19 के नियमों के लिए बार बार निवेदन किया जा रहा था व जो व्यक्ति मास्क नहीं पहना हुआ था उनको भी मास्क देकर शमझाइस दिया जा रहा था। इस कार्यक्रम में युवा संकल्प के अध्यक्ष लीलाधर बानू खुंटे,पुर्वांचल अध्यक्ष अंकित बेहरा,टिंनमिनी अध्यक्ष परेश गुप्ता ,घुटकूपाली अध्यक्ष संजीव लहरे,ढिमरापुर जोन प्रभारी योगेश बघेल,शेखर श्रीवास,सदस्य पिन्टू गजेंद्र बाग, सोनू जाटवर,मनीष लोहार,रोशन यादव,अमर श्रीवास,गोली,यशपाल सिंह,अमन लहरे,अनुज शर्मा, ,राजू बंजारे ,सन्नी टोंडे ,अमन ब्रज ,आयुष कंद ,संजू कुर्रे, तुषार यादव, संगीत ओगरे व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Recent Posts