रायगढ़

खरसिया मर्डर केस में हुआ खुलासा,यहाँ छुपा था आरोपी..पुलिस ने किया गिरफ्तार…

रायगढ़/रायगढ़ जिले के खरसिया ब्लाक स्थित ग्राम बानी पाथर ओवरब्रिज के नीचे फर्म तिरखादास मोहर सिंग परिवार के सदस्य प्रदेश के नामी गिरामी सड़क ठेकेदार, जमीन कारोबारी, डामर प्लांट,क्रेशर संचालक 53 वर्षीय युवा व्यवसायी राजेश अग्रवाल की सुबह 10.30 बजे गले पर टंगिया से 8,10 ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का जमीन संबंधी विवाद हत्यारे धोबीराम मंझवार से चला आ रहा था। बतलाया जा रहा है कि मृतक अपने क्रेशर पर था कि हत्यारा आ धमका एवं दोनो के बीच तीखी तकरार एवं नोकझोंक हुई। जिसपर हत्या करने की तैयारी के सांथ पहुंचा धोबीराम ने उतेजित होकर अपने सांथ लाई गई तेज धारदार कुल्हाड़ी से राजेश पर हमला बोल गर्दन,गले,सिर पर 8,10 पूरी ताकत से प्रहार कर हत्या कर दी गई। हत्या को अंजाम देने के बाद हत्यारा मौके से फरार हो गया। जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान अभिषेक मीणा ने क्षेत्र की नाकेबंदी करने के आदेश देकर हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने छापेमारी,खोजबीन कर निकालने के सख्त निर्देश दिए है। जिसके बाद से खरसिया पुलिस एस डी ओ पी निमिषा पांडेय,थाना प्रभारी सुम्मतराम साहू,चौकी प्रभारी नंदकिशोर गौतम मय पुलिस स्टाफ तन्मयता से जुट गए है। ,पुलिस ने आरोपी को जंगल के अंदर से पकड़ा,पुलिस कर रही पूछताछ

आपको बताते चले कि आज अज्ञात व्यक्ति के द्वारा क्रेशर संचालक व नामी ठेकेदार राजेश अग्रवाल की हत्या कर दी गई थी लेकिन पुलिस ने आरोपी को जंगल के अंदर से पकड़ा लिया है और पूछताछ कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *