स्कूल के बाद रायगढ़ के कॉलेज तक पहुंचा कोरोना, प्रोफेसर आये चपेट में…

रायगढ़। बीते दिनों रायगढ़ जिले के जहां नवोदय विद्यालय सहित शालिनी कान्वेंट स्कूल समेत अन्य स्कूलों में कोरोनावायरस के पॉजिटिव प्रकरण देखे गए है। वहीं अब एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। जिसके मुताबिक स्थानीय कोतरा रोड थाने के सामने स्थित शासकीय पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय में कोरोनावायरस ने एक प्रोफ़ेसर को अपने चपेट में ले लिया है।
हालिया मिली जानकारी के मुताबिक पीडी कॉलेज के विधि डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर बी पी यादव संक्रमित पाए गए हैं। वही इनकी जांच रिपोर्ट ओड़िसा अस्पताल से मिली है। जिसके बाद उन्होंने स्वयं को होम आइसोलेटेड कर लिया है एवं संपर्क में आए संबंधित व्यक्तियों को कोरोना चेकअप कराने की सलाह दे दी है।
अभी और बढ़ सकते है आंकड़े-
सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक़ कॉलेज के अन्य स्टाफ में भी भारी लक्षण देखने को मिल रहे हैं। जिस कारणवश से और अधिक व्यक्तियों की पॉजिटिव होने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अचानक पॉजिटिव प्रकरण मिलने से छात्रों में भय का माहौल व्याप्त है। इसी के साथ बीते दिनों कॉलेज में सेमिनार का भी आयोजन हुआ था। जिसमें संक्रमित विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे। हालांकि जिले के समीपवर्ती राज्य ओड़िसा में इनका आवास स्थित है। जिस वजहों से इनका रायगढ़ आना जाना लगा ही रहता है। तबियत खराब होने की वजहों से इन्होंने अपने स्थानीय अस्तपाल मोतीलाल यादव मेमोरियल समलेश्वरी में कोरोना सैम्पल दिया था। जहाँ इनकी जाँच धनात्मक पाई गई है।
एग्जाम फॉर्म के मद्देनजर हो रही भीड़-
आपको बता दें कि पीडी कॉलेज में लगभग रेगुलर के 1200 के करीब छात्र अध्ययनरत है। वही विश्वविद्यालय के द्वारा इन दिनों एग्जाम फॉर्म भरे जा रहे हैं। जिसके मद्देनजर महाविद्यालय के काउंटरों में फॉर्म जमा करने हेतु भारी भीड़ देखने को मिल रही है।
ऑफ़लाइन चल रही कक्षायें/
क्योंकि शहर में कॉलेजों को बंद करने का आदेश जारी नहीं हुआ है एवं महाविद्यालय के उच्च अधिकारी भी ऊपर से आदेश नहीं आने का जिक्र बार-बार करते हैं।इसलिए पूरी 100% क्षमता के साथ कॉलेजों में ऑफलाइन कक्षाएं अभी भी संचालित है। वही महज कुछ दिनों पूर्व ही ऑफलाइन परीक्षाएं खत्म हुई है।
कॉलेज बंद किये जाने को लेकर होती रही माँग-
जहाँ दिन प्रतिदिन मामले में वृद्धि हो रही है। वही ऐसे में छात्र एवम छात्र संगठनों के द्वारा बीते दिनों में विश्विद्यालय के समक्ष बन्द महाविद्यालय को बंद करने की मांगें उठाते आये है।
क्या कहते है प्राचार्य-
अभी शासन के तरफ से कोई आदेश नही है। इसलिए कॉलेज को बंद नहीं किया जा सकता है। संपर्क में आये लॉ डिपार्टमेंट के प्रोफेसर और छात्रों तक सूचना पहुँचा दी गई है। उन्हें एतिहात बरतने की सलाह दी जा रही है।
रायगढ़ में कोरोना के हालात:-
अगर बात रायगढ़ की करें तो, प्रदेश मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीती रात शाम 8:00 बजे तक 247 कोरोनावायरस मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं 16 मरीजों को उपचार उपरांत डिस्चार्ज कर दिया गया था। इसी के साथ 868 एक्टिव के रायगढ़ जिले में बने हुए हैं।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

