मोटर सायकल पर गांजा की तस्करी करते पकड़े गये दो आरोपी.. आरोपियों से 04 किलो गांजा बरामद, मोटर सायकल व गांजा की जप्ती… अवैध गांजा तस्करी पर सप्ताह के भीतर सरिया पुलिस की दूसरी कार्रवाई…

रायगढ़/ एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन तथा एएसपी लखन पटले व एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में अवैध गांजा की तस्करी पर सप्ताह के भीतर सरिया पुलिस की दूसरी कार्रवाई है ।
दिनांक 05.12.2022 के सुबह थाना प्रभारी सरिया उपनिरीक्षक के.के. पटेल को मुखबिर से सूचना मिला कि मोटर सायकल बजाज डिस्कवर में दो व्यक्ति गांजा लेकर सरिया के रास्ते सारंगढ़ की ओर जाने के लिये निकले हैं । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनि के.के. पटेल हमराह स्टाफ के साथ कंचनपुर बेरियर में नाकेबंदी करने पहुंचे । पुलिस की एक टीम नवापारा मार्ग पर नाकेबंदी किया जा रहा था । दोपहर करीब 01.35 बजे काला-लाल रंग के *बजाज डिस्कवर CG 13 SA- 2447* मोटर सायकल में आ रहे दो व्यक्ति जो अपने बीच में एक प्लास्टिक का बोरा रखे हुये थे । दोनों व्यक्तियों को बेरियर के पास रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम 01- गरीब दास महंत पिता अवध दास महंत उम्र 40 वर्ष 02- राहुल भारती पिता बाबूलाल भारती उम्र 18 वर्ष दोनों निवासी ग्राम भोजपुर थाना सारंगढ जिला रायगढ का होना बताये। दोनों को मुख्य मार्ग पर रोकने का कारण बताकर पुलिस टीम द्वारा दोनों की तलाशी ली गई । उनके पास रखे एक हरा रंग का प्लास्टिक बोरा के अंदर रखा 02 पैकेट मादक पदार्थ गांजा मिला । जिसका वजन कराने पर *04 किलो ग्राम गांजा कीमती 20,000 रूपये* का पाया गया । आरोपीगण द्वारा ओड़िसा से गांजा लेकर सारंगढ़ ले जाना बताये । आरोपियों से 4 किलो गांजा एवं बजाज डिस्कवर मोटर सायकल क्र0 *CG 13 SA 2447 कीमती 20,000 रूपये* को जप्त कर आरोपियों पर धारा 20(B) NDPS Act की कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी सरिया के साथ कार्यवाही में प्रधान आरक्षक भुनेश्वर पंडा, आरक्षक विपिन देहरी, दिलीप साहा की अहम भूमिका रही है । इसके पूर्व इसी सप्ताह में सरिया पुलिस द्वारा मोटर सायकल पर गांजा का अवैध परिवहन कर रहे आरोपी को 3 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया था ।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

