बिग ब्रेकिंग: “ताबड़तोड़ कार्रवाई से रसूखदारों के हलक में आ गयी जान, जब ओवरलोड गाड़ियों पर थाना प्रभारी के के पटेल ने लिया संज्ञान”….सरिया में मची खलबली, जब एक के बाद एक 7 गाड़ियों पर की गई एम.टी.एक्ट के तहत कार्यवाही….

जगन्नाथ बैरागी
रायगढ़। सरिया रायगढ़ जिले का ओड़िसा बॉर्डर से लगा बेहत शांत और खूबसूरत क्षेत्र है। साथ ही इस क्षेत्र में खनिज भंडार और खदानों की भरमार और उस पर ओवरलोड गाड़ियों की रफ्तार से आये दिन दुर्घटना की खबर न्यूज़ की शुर्खियाँ बनते रहती है। सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को होती है , ओवरलोड गाड़ियों के भागमभाग रफ्तार से सड़कों के प्राण-पखेरू उड़ जाते हैं। लेकिन कहा जाता है बड़े और रसूखदारों की हर गलती पे पर्दा डल जाती है, और गरीबों का छोटी सी गलती भी गुनाह बन जाता है।

ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई हेतु जनप्रतिनिधि और ग्रामीण थाना प्रभारी केके पटेल से मौखिक शिकायत कर कार्रवाई की मांग किये थे। जिसे गम्भीरता से लेते हुवे सरिया थाना प्रभारी ने बिना राजनीतिक दबाव और रसूखदारों की परवाह किये कार्रवाई कर दी, कार्रवाई भी ऐसी की एक नही एक साथ 7 गाड़ियों पर कार्रवाई।

जी हां इस वक्त की बड़ी खबर थाना सरिया से आ रही है, जहाँ रायगढ़ एस. पी. के निर्देश पर सरिया थाना प्रभारी के.के. पटेल ने 7 गाड़ियों पर एम.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही किया है। ज्ञात हो जब से सरिया थाना में के.के. पटेल ने थाना का प्रभार संभाला हैं तब से गांजा और शराब तस्करों में ताबड़तोड़ कार्यवाही किये हैं ।

जिससे क्षेत्र के गांजा और शराब तस्करों में भय का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों द्वारा सरिया थाना में शिकायत मिल रही थी कि ओवरलोड गाड़ियाँ चलने के कारण रोड बहुत खराब हो रही है , जिससे राहगिरों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और बड़ी दुर्घटना का भी डर सताने लगा है। जिसको संज्ञान में लेते हुए सरिया थाना प्रभारी के. के. पटेल ने अवैध परिवहन करते 7 गाड़ियों पर कार्यवाही किया है। थाना प्रभारी के उक्त कार्यवाही से ग्रामीणों में खुशी का माहौल और ट्रांसपोर्टरों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है।

क्योंकि आज से पहले वो अपने नाम और पैसे की बदौलत बेख़ौफ़ होकर ओवरलोड गाड़ियों को धड़ल्ले से सड़क में दौड़ाते थे आज उनके ही गाड़ियों पर कार्यवाही किसी सदमे से कम नही है।
निम्न ट्रांसपोर्टरों की वाहनों पर की गई कार्यवाही-

थाना से प्राप्त जानकारी के मुताबिक रॉबर्ट अग्रवाल, एस. एस. अग्रवाल, बंटी नाथलदाई, संतोष अग्रवाल,अनिल केडिया, सोनू अग्रवाल गोड़म,अंकुर उर्फ टाइगर अग्रवाल सहित अन्य गाडियों पर एम.टी. एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी है।
क्या

कहते हैं थाना प्रभारी के.के.पटेल-
ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा ओवरलोड गाड़ियों और तेज़ रफ़्तार की शिकायत मिली थी जिस पर संज्ञान लेते हुवे हमने रायगढ़ एसपी अभिषेक मीणा के निर्देश पर सड़क पर नियम विपरीत चल रहे ओवरलोड गाड़ियों पर कार्रवाई की है, और ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
विधायक प्रकाश नायक का भी जनसमस्याओं पर है नज़र-
रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक भी क्षेत्र की समस्याओ पर लगातार नज़र बनाये रखें है, उन्हें भी जनता ने ओवरलोड गाड़ियों से जनमानस को होने वाली समस्याओं से अवगत कराया था। तथा ओवरलोड गाड़ियों से हो रही सड़कों की दुर्दशा से स्वयं विधायक भी चिंतित हैं। क्योंकि भाजपा खराब सड़को के लिए आये दिन अक्सर कांग्रेस सरकार को दोषी ठहराती है।
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025
- 28 दिसंबर 2025 को सभी वैष्णव पदाधिकारी सूरजपुर अवश्य पहुंचे – लखन दास वैष्णव - December 18, 2025

