भगवान भरोसे रहते हैं गुचकूलिया आश्रम के बालक…! अधीक्षक रहते हैं नदारद…

IMG-20220104-WA0036.jpg

मनोज अग्रवाल

जैजैपुर। भगवान भरोसे रहते हैं गुच्कुलिया आश्रम के बालक
राज्य सरकार इन दिनों छत्तीसगढ़ भारी विकास विकास होने का दंभ भर रही है। किंतु विकासखंडों में संचालित आश्रमों का बुरा हाल है । ऐसा ही एक मामला गुच्चकुलिया ग्राम पंचायत में संचालित आश्रम में देखने को मिला जिससे अपने सरकार के 3 वर्ष के सफल आयोजन मनाते समय जो बातें प्रसारित की जा रही है वह बेमानी साबित हो रही हैं।
राज्य सरकार के आदिम जाति कल्याण विभाग आदिवासी बच्चों को आवासीय विद्यालय के मार्फत से शिक्षित करने के लिए कई क्षेत्रों में बालक आश्रम खोला गया है। इसी प्रकार जैजैपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गूचकुलीया में संचालित बालक आश्रम ५० सीटर का हॉस्टल है जहां पर अव्यवस्था का आलम पसरा हुआ है । कई कई दिनों से अधीक्षक भी नदारद है जिसके कारण वहां रह रहे करीब एक दर्जन बच्चों को कई प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

Recent Posts