बिग ब्रेकिंग: ज्यादा बच्चे संक्रमित मिले तो छत्तीसगढ़ में बंद होगें स्कूल-शिक्षा मंत्री टेकाम…रायगढ़ का नवोदय स्कूल भी हो होगा बंद ?

IMG-20211229-WA0029.jpg

रायपुर। आज शिक्षा मंत्री प्रेम सिंह टेकाम ने रायपुर में एक बयान देते हुये कहा की कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये छत्तीसगढ़ में उन स्कूलों को बंद किया जायेगा जहां के बच्चे ज्यादा संक्रमित मिलेगें.इसके बाद से रायगढ़ में भूपदेवपुर स्थित नवोदय विधालय को प्रशासन कभी भी बंद कर सकता हैं क्योंकी छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा बच्चे यही संक्रमित पाये गये हैं जिसके बाद तीन दिनों तक स्कूल के बच्चो की सघन टेस्टींग की गयी थी जिसमें लगातार बच्चे संक्रमित मिले अब तक 24 से ज्यादा बच्चो के संक्रमित होने की पुष्टी हो चुकी हैं सरकार ने स्थिती को देखते हुये कोविड नियंत्रण टीम के डॉ धमेंद्र गहवई समेत 5 लोगों को नवोदय स्कूल में संक्रमण के कारणों की जांच के लिये रायगढ़ भेजा हैं इस स्कूल में लगातार बच्चों के संक्रमित होने की उच्च स्तरीय जांच की जायेगी बच्चों में नये ओमिक्रॉन वेरिएंट की जांच के लिए उनका सेंपल भुवनेश्वर भेजा गया हैं इस स्कूल में अब तक 24 बच्चे संक्रमित हो चुके हैं जबकि पूरे जिले में 96 एक्टिव मरीज हैं जिले में कोरोना के लगातार मिल रहें मामलों से पूरा प्रशासन हाई एलर्ट पर हें रोजाना यहां डब्बल फिगर में मरीज ट्रेस हो रहें हैं जिसके कारण पूरे प्रदेश में संक्रमण को लेकर रायगढ़ टाँप पर हैं स्थिती की गंभीरता को देखते हुते कल ही कलेक्टर भीम सिंह ने मास्क व सोशल डिस्टेसिंग को अनिर्वाय घोषित करते हुये स्वास्थ्य विभाग को अधिक से अधिक टेस्टिंग करने के आदेश दिये हैं .

Recent Posts