रायगढ़: घर के बाहर खड़ी स्कूटी में शरारती तत्वों ने लगाई आग.. आगजनी की घटना से लोगों में आक्रोश..

रायगढ़ । शहर में एक बार फिर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले करने की खबर आई है। इस बार शहर के मधुबनपारा पारा स्थित नावगढ़ी मार्ग की गली में खड़ी स्कूटी को असमाजिक तत्वों द्वारा आग के हवाले कर दिया। बाद में जब स्कूटी में आग लगने की भनक किसी को लगती तब तक स्कूटी पूरी तरह जल चुकी थी।
मिली जानकारी में अनुसार बीती रात मधुबनपारा नवागढ़ी मोड़ पर गुलाम जिलानी की दुकान है और वही पर उनका घर भी है जहां वे अपने पूरे परिवार के साथ रहते है। घर के सामने रोज की तरह उनकी स्कूटी क्रमांक सीसी 13 वाई 2633 खड़ी थी। बताया जा रहा है कि रात में मोहल्ले के ही शरारती तत्वों द्वारा स्कूटी को आग में हवाले किया गया है। फिलहाल वाहन मालिक गुलाम जिलानी द्वारा इस मामले की एक शिकायत कोतवाली में पहुंच कर दिया है। साथ मांग किया है कि इस मामले की जांच की जाए।
मोहल्ले के एक युवक बे बताया कि आस पास के घरों में सीसी टीवी लगा है इसकी जांच से स्कूटी में आग लगाने वालों की पहचान हो सकती है। मोहल्ले में इस तरह से घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आगजनी की घटना से लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। ऐसे असामाजिक शरारती तत्वों की करतूत से इस बात की भी दहशत है घरों के बाहर खड़ी वाहन सुरक्षित नहीं है।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

