वृद्धाश्रम आशानिकेतन में निवासरत वृद्धजन व नि:शक्तजनों को ठण्ड से बचाव के लिये दिए गए गर्म वस्त्र…

रायगढ़, उप संचालक समाज कल्याण विभाग से प्राप्त पत्र के तारतम्य तथा जिला समन्वयक डॉ. सुषमा पटेल के मार्गदर्शन में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा रायगढ़ के द्वारा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग रायगढ़ द्वारा संचालित वृद्धाश्रम आशानिकेतन में निवासरत वृद्धजन/नि:शक्तजनों को ठण्ड से बचाव के लिये पर्याप्त उपाय करते हुये गर्म वस्त्र जैसे कम्बल, मोजे, दस्तानें, मंकी कैप, मफलर, स्वेटर एवं गर्म पानी हेतु गीजर, अलाव एवं ब्लोवर की व्यवस्था तत्काल की गई। उक्त सामग्री समाज कल्याण विभाग के अधिकारी विजय तिवारी की उपस्थिति में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला कार्यालय के कर्मचारी आर.के.दुबे, गिरजाशंकर प्रधान एवं चन्द्रमणी गुप्ता के द्वारा वृद्धाश्रम के प्रबंधक संतोष पटनायक को सौंपकर इस शीत लहर को ध्यान में रखते हुये वृद्धजनों के स्वास्थ्य संबंधी समुचित ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।
- निःशुल्क सी.टी.टी. (महिला नसबंदी) अभियान को मिली रफ्तार, जिला अस्पताल सारंगढ़ बना भरोसे का केंद्र… - December 19, 2025
- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025

