रायगढ़: कोरोना को हल्के में लेने वाले हो जाएं सावधान..! सरिया,बरमकेला,खरसिया,रायगढ़ में कुल 09 नये मरीज हुवे संक्रमित….

COROC-3.jpg

रायगढ़। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से पूरी दुनिया चिंतित है। रायगढ़ जिले में बढ़ रहे नए मामले में कोरोना ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। आज जिले में 9 नये कोविड-19 के मरीज मिले हैं। वहीं 19 मरीज आज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सरिया बरमकेला से 1,मौहापाली खरसिया से 2, नवापारा रोड खरसिया से 1, जतरी पुसौर से 1, एनटीपीसी लारा से 1, कृष्णा वाटिका कॉलोनी बोईरदादर रायगढ़ से 1, पार्क एवेन्यू कॉलोनी ढि़मरापुर रायगढ़ से 1 और कृष्णा विहार कॉलोनी रायगढ़ से 1 नये मरीज मिले हैं।
वहीं जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 58 पर पहुंच गई है। जिले में रिक्त बेडों की बात करें तो जिले में 592 नार्मल बेड, 1132 ऑक्सीजन युक्त बेड और 132 आईसीयू बेड खाली है। जिले में आज 1753 सैंपलों की जांच की गई। वहीं 10 नये मरीजों की होम आईसोलेशन व भर्ती प्रक्रिया जारी है।

Recent Posts