सारंगढ़: जयराम साहू बने सारंगढ़ थाना के कॉप ऑफ द वीक…

IMG-20211221-WA0049.jpg

रायगढ़। पुलिसिंग में कसावट और कर्मचारियों को प्रेरित करने रायगढ़ एसपी मीणा ने जिले में प्रत्येक सप्ताह उत्कृष्ट कार्य करने वालों को “कॉप ऑफ द वीक” पुरुस्कार देने की घोषणा की है जिससे सम्पूर्ण जिले के कर्मठ पुलिसकर्मियों में हर्ष का माहौल ब्याप्त है। सभी पुलिस कर्मी अपने नाम के साथ इस सम्मान को जोडने हेतु स्वयं को प्रेरित करेंगे इस बात से इंकार नही किया जा सकता। इसलिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को उनके थाने, चौकी का कॉप आफ द वीक चुना जाता है ।सारंगढ़ थाना प्रभारी विवेक पाटले के द्वारा जयराम साहू को कॉप आफ द वीक चुना गया है। जयराम साहू ने नगर में सीसीटीवी लगवाने,जनता के बीच अच्छी छवि कायम की है तथा साथ ही अपने कर्तव्य के प्रति सदैव निष्ठावान रहे हैं। इसलिए उनके बेहतर कार्य के लिए कॉप आफ द वीक चुना गया हैं।

Recent Posts