सारंगढ़ न्यूज़: कम्पीटिशन अकैडमी बिलासपुर संचालक हरिराम पटेल की समस्त पुस्तक “JMD पुस्तक सदन सारंगढ़” में मिलेगा डिस्काउंट रेट में….

IMG-20211220-WA0023.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। हरिराम पटेल आज छत्तीसगढ़ में किसी नाम के मोहताज नही है। ज्ञात हो कि HR पब्लिकेशन और हरिराम पटेल द्वारा लिखित कम्पीटिशन एग्जाम की पुस्तकों का क्रेज़ समस्त विद्यार्थियों में जबरजस्त है। एक तरफ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों में श्री पटेल द्वारा लिखित और प्रकाशित पुस्तकों के प्रकाशन होते ही समाप्त हो जाना मायूसी लेकर आती है,क्योंकि उनके पुस्तको में पठन सामग्री उच्च कोटि का होता है। लेकिन स्वयं श्री हरिराम पटेल ने बताया कि अब उनकी पुस्तकें सारंगढ़ के छात्रों के लिए न सिर्फ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होंगी बल्कि उसमे JMD पुस्तक सदन में विशेष छूट भी प्राप्त होगी।
आपको बताते चलें कि हरिराम पटेल की लिखित पुस्तकें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में पढ़ी जाती हैं, हरिराम पटेल सारंगढ़ में जन्मे,पढ़े और शिक्षक के रूप में कार्य भी किये हैं इसलिए उनका सारंगढ़ के प्रति प्रेम को समझा जा सकता है।JMD पुस्तक सदन ही क्यों-JMD पुस्तक सदन का उद्देश्य ही छात्रों को कम और उचित कीमत में पुस्तकें और पाठन सामग्री उपलब्ध कराना है। इसी उद्देश्य से JMD पुस्तक सदन के ओनर ने हरिराम पटेल से मुलाकात की, इसी दौरान श्री हरिराम पटेल ने सारंगढ़ के विद्यार्थियों के लिए अपनी पुस्तकों को उचित मात्रा और उचित दाम में JMD पुस्तक सदन को देने की बात कही।

Recent Posts