सरकार ने नए साल से पहले पेंशनभोगियों को दी बड़ी सौगात, पेंशन की रकम में की इतनी बढ़ोतरी, मिलेगा 5 महीने का एरियर…

नई दिल्ली:मोदी सरकार ने नए साल से पहले पेंशनधारियों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने फ्रीडम फाइटर्स के पेंशन की रकम में बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी महंगाई राहत में इजाफे से हुई है। बढ़ी हुई पेंशन की रकम पेंशनधारियों को 1 जुलाई 2021 से मिलेगी। इस बढ़ोतरी से फ्रीडम फाइटर्स की पेंशन 3000 रुपए से लेकर 9000 रुपए तक बढ़ जाएगी। साथ ही उन्हें जुलाई से 5 महीने का एरियर भी मिलेगा।
गवर्नमेंट ऑफ इंडिया में निदेशक एनआर सेकर राजू ने होम मिनिस्ट्री के 28 जुलाई 2021 के लेटर का उल्लेख करने का निर्देश दिया है, जो स्वतंत्रता सेनानी पेंशनभोगियों को 1 जुलाई 2021 से 29% महंगाई राहत (DR) का पेमेंट करने के संबंध में है। हाल ही में भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली द्वारा केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के संबंध में महंगाई राहत में 3 फीसद की बढ़ोतरी की गई है।इसलिए केंद्रीय स्वतंत्रता सेनानी/पति/पत्नी/पुत्री पेंशनभोगियों को महंगाई राहत 1 जुलाई 2021 से 26% की मौजूदा दर से बढ़ाकर 29% कर दी जाएगी। 3% डीआर यानी कुल 29% की बढ़ोतरी के बाद पेंशनभोगियों की विभिन्न श्रेणियों के लिए पेंशन की संशोधित रकम मिलेगी।
अब कितनी मिलेगी पेंशन
Ex-Andaman Political prisoners/spouses की पेंशन 30,000 रुपये महीने से बढ़ाकर 38,700 रुपये कर दी गई है।
जो Freedom fighters भारत के बाहर पीड़ित थे। उन्हें 28,000 रुपये से बढ़ाकर 36,120 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।
दूसरे INA समेत Freedom fighters को 26,000 से बढ़ाकर 33,540 महीना पेंशन मिलेगी।
Dependent parents/ eligible daughters को 15,000 रुपये से बढ़ाकर 19,350 रुपये महीना पेंशन मिलेगी।
नहीं कटेगा टीडीएस
निदेशक एनआर सेकर राजू के मुताबिक यह भी साफ किया जाता है कि दिशा-निर्देशों का 06 अगस्त 2014 के अनुसार केंद्रीय सम्मान पेंशन के संबंध में टीडीएस लागू नहीं है।
- संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन… - December 15, 2025
- आज का राशिफल 15 दिसंबर 2025: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन… - December 15, 2025
- गोमर्डा अभ्यारण मल्दा (ब) मे वन्यजीव शांभर की मौत..वाहन की टक्कर से मौत की आशंका..! - December 14, 2025

