संयुक्त शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने किया जिला स्तरीय बैठक सह भोज का आयोजन…

IMG-20251214-WA0073.jpg

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ ने वर्षांत का समापन एक वृहद बैठक एवं छात्रावासी बच्चों संग शानदार भोज के साथ संत थॉमस विद्यालय परिसर सारंगढ़ में किया!
इस अवसर पर संघीय गतिविधियों पर चर्चा परिचर्चा के अलावा आगामी रणनीतियों पर भी विस्तार पूर्वक मंथन किया गया!
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती सुखमती चौहान द्वारा प्रस्तुत सुमधुर प्रेरणा गीत से हुई! तत्पश्चात सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष श्री कौशल कुमार पटेल ने संयुक्त शिक्षक संघ की विगत कार्यों की रूपरेखा की जानकारी साथियों को दी! जिसमें आज पर्यन्त 11 साथियों को संवेदना अर्पण, वृहद स्तर पर यात्रा कार्यक्रमो का आयोजन, तृप्ति प्याऊ का संचालन, राज्य के सबसे बड़े न्योता भोज का आयोजन, दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के अभिनंदन समारोह के साथ ही कैरियर गाइडेंस हेतु आयोजित “राहें और मंजिले” कार्यक्रम के शानदार इतिहास को साझा किया! और इन सबके लिए संगठन के सभी साथियों को सहृदय साधुवाद दिया!
बरमकेला के तेज तर्रार ब्लॉक अध्यक्ष श्री राम जीवन नायक जी ने इस भोज सह परिचर्चा कार्यक्रम की मुक्त कण्ठ से सराहना करते हुए संवेदना योजना के जिला स्तरीय विस्तार के साथ ही विभागीय कार्यों जिनमें जीपीएफ पासबुक संधारण,mdm की वजह से वेतन रुकने संबंधी समस्याओं, परीक्षा अनुमति आदेश के शीतकालीन अवकाश पूर्व जारी होने आदि बिन्दुओं पर सदन का ध्यान आकृष्ट किया!
सभा के अन्त में जिलाध्यक्ष श्री चोख लाल पटेल ने सभी को आगामी दिवसों में शानदार एवं ऐतिहासिक जिला स्तरीय सम्मेलन हेतु कमर कसने के साथ ही उन्मुक्त रुप से आगे आकर अपनी समस्याओं के प्रति मुखर होने का आह्वान किया! इन शब्दों के साथ कि “अनगिनत बूंदें मिलकर ही प्रलयंकारी सैलाब बना करती हैं, फ़िर रास्ते के चट्टानों की क्या बिसात जो धारा का रुख बदल सकें?”
संत थॉमस विद्यालय परिवार द्वारा भी इस अनुपम आयोजन एवं घर से दूर रह रहे छात्रावासी बच्चों समेत प्रबंधकों को इस भोज का हिस्सा बनाने व रविवार की छुट्टी को यादगार बनाने हेतु सहृदय आभार व्यक्त किया गया और संगठन की कार्यशैली की भीनी भीनी प्रशंसा व उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की गई!
आज की इस महाबैठक में छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ की नारी शक्तियों श्रीमती आशा चौहान,तरुण कांता प्रधान,पद्मिनी सिंह, बृजमती भगत, रामेश्वरी जांगड़े, कमला श्याम, नंदिनी भगत, मधु बॉथम, सत्यवती बरिहा, सुखमती चौहान के साथ सर्व श्री रामजीवन नायक, राजकमल नायक, राजकिशोर पटेल, महावीर प्रसाद नायक, झनझन रॉय पटेल, देव कुमार पटेल, किशोर पटेल, चोखलाल पटेल, पंच राम साहू, राम कुमार कोसले, अयोध्या प्रसाद जायसवाल, कुशल चंद पटेल, शिव प्रकाश राठिया, पुरंदर पटेल, नरेंद्र सिदार, चेतन पटेल, कार्तिक राम सिदार, भरत पटेल, दारा सिंह सिदार, नीलकंठ पटेल, विजय ईजारदार, विद्याधर पटेल, कमलेश पैंकरा, हीराधर पटेल, भरत राठिया, भुवनेश्वर पटेल, अनिल खलखो, सत्य नारायण चंद्रा, उमाशंकर पटेल, जीवित कुमार नायक, खेलावन निराला, सूरज मिश्रा दीपक कुमार भगत, अनिल कुमार साहू, तुलाराम पटेल, विजय यादव, सुभाष मेहर, चूड़ामणि कर्ष, संतोष मेहर, रामकुमार कत्थाकार, शैलेन्द्र भूमिजन, मोहिंदर मरावी,शिव प्रसाद पटेल, विनोद सिदार,यादराम पटेल आदि की सक्रिय सहभागिता रही!