एक- दूसरे की बहन को दिल दे बैठै दो प्रेमी, जानिए फिर क्या हुआ इस अजब प्रेम की गजब कहानी का?
गाजियाबादः उत्तर प्रदेश के अमरोहा के हसनपुर में प्रेम की अजब कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां दो युवक एक-दूसरे की बहन को ही दिल दे बैठे। इतना ही नहीं दोनों अपने अपने प्रेमिका को लेकर फरार हो गए। अब मामला थाने तक पहुंच गया। इनमें एक जोड़े के बालिग होने पर एक साथ रहने के लिए पुलिस व स्वजन की ओर से हरी झंडी मिल गई है। जबकि दूसरे को अभी इंतजार करना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का परिवार हसनपुर कोतवाली के गंगा तटबंध किनारे के गांव में ठेके पर भूमि लेकर खेती करता है। परिवार खेत पर बनी झोपड़ी में रहता है। झोपड़ी के नजदीक दूसरे युवक का खेत है। दोनों युवकों ने पहले आपस में दोस्ती की, फिर एक दूसरे की बहन से प्रेम कर बैठे। चार दिन के अंतराल में दोनों एक-दूसरे की बहन को लेकर फरार हो गए। दोनों अलग-अलग जातियों से हैं। लोग इस अजब प्रेम की गजब कहानी को सुनकर हैरत में हैं। मामला थाने तक पहुंच गया है। इनमें एक जोड़े के बालिग होने पर एक साथ रहने के लिए पुलिस व स्वजन की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
वहीं, दूसरे की प्रेमिका की उम्र कम होने पर उसे कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ रहा है। करीब 20 दिन पहले प्रेमिका को लेकर फरार हुए प्रेमी युगल को तलाशने के लिए पुलिस ने मंथन ही शुरू किया था कि दूसरा प्रेमी जोड़ा भी फुर्र हो गया। यह दोनों राजस्थान पहुंच गए थे। लड़की को नाबालिग बताते हुए पिता ने पुलिस से गुहार लगाई। पुलिस ने दबाव बनाने के लिए प्रेमी के पिता को थाने बुलाया। सूचना मिलने पर प्रेमी प्रेमिका को लेकर थाने पहुंच गया। वह प्रेमिका के बालिग होने का दावा कर रहा है लेकिन, प्रेमिका के स्वजन नाबालिग होने की बात कह रहे हैं। फिलहाल पुलिस की ओर से इस मामले को लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
- IIM रायपुर में सारंगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने सीखे सुशासन के गुर..नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल का हुआ विकास..5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न: जिला पंचायत सदस्य शिवकुमारी साहू समेत अन्य सदस्यों ने प्राप्त किया विशेष मार्गदर्शन… - January 28, 2026
- गणतंत्र दिवस परेड में ‘धरती आबा’ झांकी ने जीता दिल..आदिवासी विकास विभाग को मिला प्रथम पुरस्कार..सांसद और विधायक के हाथों सम्मानित हुए अधिकारी; 25 जनकल्याणकारी योजनाओं की थीम पर आधारित थी भव्य झांकी.. - January 28, 2026
- “वोट की ताकत ही लोकतंत्र की असली शक्ति”: जिपं सभापति वैजयंती लहरे..राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभापति ने याद दिलाया संवैधानिक अधिकार.. - January 28, 2026
