नवदुर्गा फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में हादसा ! फर्नेश फटने से एक की मौत, 3 घायल ! जांच में जुटी पूंजीपथरा पुलिस…

WhatsApp-Image-2021-12-16-at-4.13.59-PM-687x470-1-768x525.jpeg

रायगढ़ । पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित नवदुर्गा फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आज सुबह फर्नेस ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। घटना में फैक्ट्री के पास काम कर रहा है चार समिति झुलस गए। सभी को उपचार हेतु जिंदल फोर्टिस में भर्ती कराया गया। अभी जानकारी निकल कर सामने आई है कि गंभीर रूप से झुलसे बिहार निवासी व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

पूंजीपथरा थाना प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने बताया कि आज सुबह 5-6 बजे थाना क्षेत्र में स्थित नव दुर्गा फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में फर्नेस फटने से घटना हुई है। जिसमें दो बिहार,झारखंड तथा एक जांजगीर-चांपा जिले के रहने व्यक्ति झुलस गए हैं। अभी सूचना मिली है कि बिहार निवासी गंभीर रूप से झुलसे एक व्यक्ति की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि आगे की जांच की जा रही है। घायलों का नाम अभी पता नहीं चल पाया है।

Recent Posts