सारंगढ़ ब्रेकिंग: सड़क में घूम रहे पशु दे रहे दुर्घटना को न्यौता..! गाय को बचाने के चक्कर मे पिकअप पलटा…

IMG-20211216-WA0038.jpg

जगन्नाथ बैरागी

रायगढ़। नवनिर्मित जिला सारंगढ़ में सड़क पर बेखौफ विचरण कर रहे आवारा पशुओं से न सिर्फ़ शहरवासी परेशान हैं अपितु वाहन चालकों के जान पर भी बन आती है।

ताजातरीन मामला सारंगढ़ के भारतमाता चौक की है जहां महासमुंद से रायगढ़ जा रही पिकअप वाहन जिसमे संतरा लोड था सारंगढ़ के भारत माता चौक के पास सुबह तकरीबन 3 से 4 बजे आ रही थी। तभी सड़क के बीचोबीच बैठे गाय को बचाने के चक्कर मे सड़क किनारे लगे लोहे की खंभे पर टकराकर पलट गयी। थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार जान माल का नुकसान नही हुवा है परन्तु पिकअप चालक और हेल्पर को चोंट पहुंची है।

बेतरतीब घूम रहे ऐसे पशुओ पर न जाने क्यों प्रशासन मूक दर्शक बनी है ये समझ से परे है। अगर ऐसे पशुओं का प्रबंध जल्द ही नही किया तो आने वाले दिनों में सारंगढ़ को ऐसे अनेक दुर्घटना से रूबरू होना पड़ेगा इससे इंकार नही किया जा सकता….

Recent Posts