रायगढ़

कृष्ण को पाना हैं तो, चरणों मे ध्यान लगाना हैं-पँ दीपककृष्ण महाराज…

जितेंद्र तिवारी

धर्म नगरी रायगढ़ में राठौर परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस अंचल के प्रख्यात कथा व्यास पंडित दीपक कृष्ण महाराज जी द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव कथा श्रवण कराया गया जैसे ही भगवान का जन्म हुआ पूरा कथा पंडाल फूलों की वर्षा करने लगे गाजे बाजों के साथ आतिशबाजी के साथ श्री कृष्ण जी का स्वागत किया गया भक्त वृंद नंद के घर आनंद भयो के जयकारे लगाने लगे भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया गया पंडित दीपक कृष्ण महाराज जी ने बताया जहां सत्य और भक्ति का सम्मान होता है वहां भगवान का अवश्य आगमन होता है
जब जब धरती में पाप बड़ा है धर्म की हानि हुई है गौ ब्राह्मणों पे अत्याचार हुआ है तब-तब भगवान विविध स्वरूप लेकर के अवतार लिए हैं और पापियों का उद्धार किए हैं

महाराज जी ने कहा अगर श्रीकृष्ण को प्राप्त करना है तो उनके चरणों में ध्यान को लगाना अति आवश्यक है

रायगढ़ शहर के कृष्ण वाटिका कॉलोनी में यह कथा राठौर परिवार गौटिया परिवार द्वारा आयोजित है और कथा में दिनोंदिन नगरवासीयो का और महाराज श्री के दूर-दूर से भक्तों का आगमन हो रहा हैं

कथा के आयोजन कर्ता
श्रीमती जमुना, जवाहर राठौर जी मुख्य यजमान, किशोर मंजू राठौर जी
सुरेंद्र मनीषा राठौर जी के द्वारा बाहर से आए हुए भक्तों के लिए बहुत ही सुंदर व्यवस्था की गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *