रायगढ़: विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता संपन्न…

रायगढ़, विकासखण्ड स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन आज रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 05 खेलों तीरंदाजी, एथलेटिक, कबड्डी, रस्साकसी, व्हालीबॉल का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 210 महिला खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम-शा.उ.मा.वि. तारापुर, द्वितीय-शा.उ.मा.वि. लोइंग, रस्साकसी में प्रथम-शा.उ.मा.वि. पतरापाली एवं द्वितीय-कार्मेल उ.मा.वि. रायगढ़, एथेलटिक्स 100 मी.में प्रथम-उमा चौहान, द्वितीय-दीक्षा मिर्धा, 200मी. में प्रथम-अनिषा चौहान, द्वितीय-प्रिया सिदार, 400मी. में प्रथम- उमा चौहान,

द्वितीय-नीलम, 800मी.में प्रथम-अमृता मिंज, द्वितीय-अनिषा, 1500मी. में प्रथम-उमा चौहान एवं द्वितीय-विशाखा, 3000मी. में प्रथम-विशाखा चेजारा, लंबी कूद प्रथम- प्रिया सिदार, द्वितीय-दीक्षा मिर्धा, गोला फेंक में प्रथम-नीलम, द्वितीय-निकिता गुप्ता, 4&100 मी. रिले में प्रथम – लवली, दीक्षा, कुंति, सुमन, 4&400 मी. रिले प्रथम-अमृता, अनिशा, दिप्ती, विशाखा रहे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग, रायगढ़ के सहायक संचालक ने बताया कि विकासखण्ड स्तरीय प्रतियोगिता के पश्चात विजेता खिलाडिय़ों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

- जनपद सदस्य हीरा भैरवनाथ ने समाज को जोड़ने का दिया संदेश ….मानदेय की 20 प्रतिशत दिया समाजदान.. - December 19, 2025
- रेखा वैष्णव के नेतृत्व मे छत्तीसगढ़ वैष्णव महासभा रायगढ़ की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न..बैठक मे प्रांतीय उपाध्यक्ष लखन दास वैष्णव एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष विश्वनाथ बैरागी की उपस्थिति.. - December 18, 2025
- हरिनाथ खूंटे बने भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश महामंत्री - December 18, 2025

