रायगढ़:-जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 17 दिसम्बर को..

IMG-20211213-WA0042.jpg

रायगढ़, छत्तीसगढ़ शासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायगढ़ स्टेडियम, बोईरदादर में 17 दिसम्बर 2021 को जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस जिला स्तरीय आयोजन में समस्त 09 विकासखण्डों के विजेता प्रतिभागी/दल भाग लेंगे।
जिला स्तरीय युवा उत्सव में दो आयु वर्गों में 15 से 40 एवं 40 वर्ष से अधिक आयु वाले प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपना जौहर दिखाएंगे। इसमें लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी नाटक (हिन्दी/अंग्रेजी भाषा/छत्तीसगढ़ी), शास्त्रीय गायन हिन्दुस्तानी शैली, शास्त्रीय गायन कर्नाटक शैली, सितार वादन (शास्त्रीय वादन), बांसुरी वादन (शास्त्रीय वादन), तबला वादन (शास्त्रीय वादन), वीणा वादन (शास्त्रीय वादन), मृदंगम वादन (शास्त्रीय वादन), हारमोनियम वादन (सुगम वादन), गिटार वादन (भारतीय या पाश्चात्य संगीत), मणीपुरी (शास्त्रीय नृत्य), ओडीसी (शास्त्रीय नृत्य), भरतनाट्य (शास्त्रीय नृत्य), कत्थक (शास्त्रीय नृत्य), कुचीपुड़ी (शास्त्रीय नृत्य), वक्तृत्व कला (तात्कालिक भाषण) को शामिल किया गया है। साथ ही उक्त विधाओं के अतिरिक्त अन्य विधाएं भी सम्मिलित की गई हैं। जिसमें सुआ, पंथी, करमा नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़/चाल, रॉक बैंड (सीधे राज्य स्तर पर सम्मिलित किया जायेगा), पारम्परिक वेशभूषा (विविध वेशभूषा) प्रतियागिता, फूड फेस्टीवल- छ.ग. के व्यंजनों के आधार पर प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता-छ.ग. के लोक संस्कृति के चित्रण के आधार पर, वाद विवाद (तात्कालिक समसामयिक विषय), क्विज, निबंध, कबड्डी एवं खो-खो शामिल है।

Recent Posts